प्राथमिक कृषि सहकारी समिति बोरसी के अध्यक्ष बने डामेश्वर सिन्हा
उत्तम साहू
मगरलोड/ प्राथमिक कृषि सहकारी समिति मर्यादित बोरसी पंजीयन क्रमांक 593 में छत्तीसगढ़ शासन सहकारिता सोसायटी अधिनियम 1960 की धारा 49 (8) के तहत पंजीयक सहकारी सोसायटी छत्तीसगढ़ को प्रदत्त शक्तियां के तहत डामेश्वर सिन्हा पिता दुजेन्द्र सिन्हा को प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित बोरसी में प्राधिकृत किया गया है। रविवार को कार्यभार ग्रहण के अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय यदु, महामंत्री यवन साहू, जिला कार्यसमिति सदस्य भवानी यादव, कृषक गण सुदर्शन सिन्हा,नोहर निषाद, चंदूलाल निषाद,प्यारे यादव, गैंद निषाद, रामदयाल निषाद, वेदराम, रोहित यादव,भुपत सिन्हा,अयुवन सिन्हा, रामकुमार कंवर, घनश्याम निषाद, नरेश सिन्हा,रघ्घु साहू, संतोष सिन्हा, राधेश्याम, सुरेन्द्र,नोरेन्द्र, अशोक, यशवंत, खम्हन, राजकुमार,भीखम,महेश सहित अनेक लोग उपस्थित थे।