ग्राम भोथली में कृषि विभाग के द्वारा 26 किसानों को मसूर बीज का वितरण किया गया
उत्तम साहू
नगरी/ छत्तीसगढ़ शासन के मंशानुरूप रबि फसल में धान के जगह दलहन तिलहन की फसल लगाने किसानों को प्रोत्साहित किया जा रहा है, इसी परिप्रेक्ष्य में कृषि विभाग के द्वारा ग्राम पंचायत भोथली में 26 कृषकों को मसूर बीज (मिनीकिट) वितरण किया गया ताकि किसान धान की जगह दलहन की फसल ले सके। इस दौरान ग्राम पंचाल भोथली की सरपंच श्रीमती दुर्गेश्वरी के हाथों किसानों को मिनीकिट दिया गया। इस अवसर पर कृषि विस्तार अधिकारी आकाश निर्मल एवं कृषक उपस्थित थे।