विधायक अंबिका मरकाम ने कमार आवासीय विद्यालय नगरी का किया औचक निरीक्षण

0

 

 

विधायक अंबिका मरकाम ने कमार आवासीय विद्यालय नगरी का किया औचक निरीक्षण 

विद्यालय में समस्याओं का भरमार..शासन के योजनाओं की खुल गई पोल 


उत्तम साहू 

नगरी / केंद्र और राज्य सरकार अति विशेष पिछड़ी जनजाति के उत्थान के लिए करोड़ों खर्च करती है लेकिन इसे दुर्भाग्य ही कहा जाएगा कि बजट की राशि इन कमार बच्चों तक नहीं पहुंचता, इसका जीता जागता उदाहरण आज नगरी के कमार आवासीय विद्यालय में देखने को मिला है,

बता दें कि सिहावा विधानसभा क्षेत्र की विधायक अंबिका मरकाम आजकल पूरी तरह एक्शन मूड में दिखाई दे रही है, शिकायत मिलते ही स्वयं पहुंच कर निरीक्षण कर तत्काल विभागीय अधिकारी को फटकार लगाकर काम में सुधार लाने के लिए निर्देशित कर रही है, 

इसी परिप्रेक्ष्य में आज विधायक ने अचानक कमार आवसीय विद्यालय एवं छात्रावास में औचक निरीक्षण करने पहुंचीं निरिक्षण के दौरान उपस्थित छात्र-छात्राओं से बात कर समस्या जानना चाहा जिस पर छात्रों ने बताया कि आवासीय विद्यालय व छात्रावास में असुविधाओं का भरमार है इस दरम्यान छात्रों ने बताया कि पानी के लिए पर्याप्त मात्रा में टंकी नहीं लगाई गई, है ठंड के दिनों में गीजर उपलब्ध नहीं होने से ठंडे पानी में नहा कर सुबह से ही स्कूल जाना पड़ता है और ना ही रात में सोने के लिए पर्याप्त मात्रा में बेडशीट, रजाई, ब्लांकेट,व ठंड से बचने के लिए गरम कपड़ा स्वेटर, साल, की भी व्यवस्था नहीं की जा रही है , पानी फिल्टर का मशीन नही है,पर्याप्त मात्रा में बेलेजर नही है।




 ज्ञात हो कि कमार परिवार को राष्ट्रपति का दत्तक पुत्र के नाम से जाना जाता है कमार जनजाति अति पिछड़ा जनजाति परिवार के आते है वहीं कमार जनजाति को शासन के द्वारा सुविधा देने के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही है, इसके बावजूद मुख्यालय नगरी में दिया तले अंधेरा देखने को मिल रहा है जहा आसुविधाओं का भरमार लगा हुआ है इस आवासीय विद्यालय व छात्रावास में लगभग 80 छात्र छात्राएं अध्यनरत है वही विधायक मोहोदया ने कहा कि कमार बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए सरकार की योजनाओं को धरातल में उतरने की जरूरत है लेकिन छात्रावास व विद्यालय में आज असुविधा के चलते ठंड में भी बिना ब्लेजर, स्वेटर के बच्चे पढ़ाई करने के लिए मजबूर है बेडशीट, ब्लैंकेट के बिना बच्चों को सोना पड़ रहा है वही निरीक्षण के दौरान पाया गया कि उनके अलावा भी अन्य सुविधाएं जो बच्चों को मिलनी चाहिए वह उन्हें नहीं मिल रही है मुख्यालय में होने पर भी इस तरह की लापरवाही देखने के बाद विधायक अंबिका मरकाम ने संज्ञान में लेते हुए उपस्थित छात्रावास अधीक्षक कबिलास ध्रुव ,अधीक्षिका उर्मिला मरकाम, से इस विषय में जानकारी चाहि गई तो उनके द्वारा बताया कि अभी राशि उपलब्ध नही हो पाई है, राशि उपलब्ध होने पर सभी आवश्यक सामग्री की पूर्ति की जाएगी ।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !