स्कूटी चोरी के दो आरोपी गिरफ्तार.एक नाबालिग भी शामिल

 

 स्कूटी चोरी के दो आरोपी गिरफ्तार.एक नाबालिग भी शामिल 

 आरोपी से चोरी के स्कूटी जप्त कर थाना सिटी कोतवाली में धारा 303 (2) बीएनएस०के तहत किया गया अपराध पंजीबद्ध


उत्तम साहू 

धमतरी/ संक्षिप्त विवरण -:प्रार्थी जितेन्द्र मुलवानी पिता स्व० हजरस मुलवानी उम्र 43 साल साकिन धमतरी द्वारा थाना सिटीकोतवाली में आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक घटना 26.11.24 के 12.00 बजे से 13.20 बजे के मध्य कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके दुकान के सामने रखे मो.सा. सीजी 05 एएल. 1224 स्कुटी को चोरी कर ले गया जिसकी रिपोर्ट पर सिटी कोतवाली धमतरी में अपराध पंजीबद्ध किया गया।

एवं थाना सिटी कोतवाली द्वारा तत्काल अज्ञात आरोपी की पतासाजी करने मुखबिर एवं तकनीकी साक्ष्य के आधार पर संदेही आरोपी प्रीतम सोनी पिता मुकेश सोनी पोस्ट आफिस वार्ड धमतरी एवं विधि से संघर्षरत बालक का शामिल होना ज्ञात होने पर आरोपी प्रीतम को कड़ाई से पूछताछ कर मेमोरण्डम कथन लिया गया जिस पर वाहन को छुपा कर रखना बताने पर नया मंडी से आरोपी द्वारा बरामद कराया गया जिसको जप्ती में लेकर आरोपी प्रीतम सोनी को विधिवत गिरफ्तार कर आरोपी के विरूद्ध थाना सिटी कोतवाली धमतरी मे अप.क्र. 456/24 धारा 303 (2) बीएनएस०के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। एवं विधि से संघर्षरत बालक को किशोर न्याय बोर्ड में पेश किया गया है। आरोपी प्रीतम सोनी के विरूद्ध थाना सिटी कोतवाली धमतरी में पूर्व में अपराध क्र० 93/24 धारा 379 भादवि०, अप० क्र० 507/23 धारा 294,506 भादवि०, अप०क्र०175/23 धारा 457,511 भादवि० के तहत अपराध दर्ज है,ये आरोपी बार बार अपराध करने का आदतन अपराधी है।

उक्त कार्यवाही में थाना सिटी कोतवाली से प्रआर.रवि जगने, आर.डायमंड यादव,चंदर जमदार का विशेष योगदान रहा।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !