भाजपा ने बनाया छतीसगढ,भाजपा ही संवार रही है..बृजमोहन अग्रवाल
रायपुर/ रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी और रायपुर के पूर्व सांसद सुनील सोनी ने राज्य के स्थापना दिवस पर प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण भाजपा ने किया और अब इसे सँवारने का काम भी भाजपा ही कर रही है। साथ ही उन्होंने कहा- पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी ने छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माण के दौरान जिस छत्तीसगढ़ का सपना देखा था आज हम विकसित भारत-विकसित छत्तीसगढ़ के संकल्प के साथ उस सपने को साकार करने में जुटे हैं।
इस दौरान प्रदेश ने पिछड़ेपन की पहचान को पछाड़कर विकास की एक लंबी छलांग लगाई और छत्तीसगढ़ जो एक बीमारु राज्य कहलाता था, जो भुखमरी थी और पलायन से जूझ रहा था वहां अनेकों स्कूल, कॉलेजों समेत NIT, IIT, IIM, HNLU और AIIMS जैसे संस्थान आए, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार की दिशा में छत्तीसगढ़ तेजी से आगे बढ़ा, अब कांग्रेस के 5 वर्षों के शासनकाल के काले दौर के बाद एक बार फिर प्रदेश में विकास का कमल खिल रहा है और 24 वर्ष का युवा छत्तीसगढ़ प्रगति के पथ पर निरन्तर आगे बढ़ रहा है।
छतीसगढ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में प्रदेश में महिला सशक्तिकरण की दिशा में महतारी वंदन योजना के तहत विवाहित महिलाओं को हर महीने 1 हजार रुपए मिल रहे हैं, धार्मिक आस्था का सम्मान करते हुए रामलला दर्शन योजना शुरु की गई है जिसके तहत श्रद्धालु निःशुल्क अयोध्या (श्री राम मंदिर) के दर्शन कर रहे हैं, धान का कटोरा कहलाने वाले हमारे छत्तीसगढ़ में कृषक उन्नति योजना के तहत 3100 रुपए प्रति क्विंटल में 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदी हो रही है,
नियद नेल्लानार जैसी योजनाएं आदिवासी अंचलों की तस्वीर बदल रहीं हैं,आज छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद समाप्ति की ओर है यह सब यदि संभव हुआ है तो भाजपा सरकार की बेहतरीन नीतियों और आप सब के समर्थन के कारण संभव हुआ है, रायपुर दक्षिण की जनता तो लंबे समय से लगातार क्षेत्र में कमल खिलाकर प्रदेश के विकास में अपना अहम योगदान दे रही है, रायपुर दक्षिण में मेरे सभी भाई-बहन, संगी-साथी से मेरा आग्रह है कि रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव में भी आप सब कमल निशान का बटन दबाकर अपना आशीर्वाद प्रदान करें ताकि सांसद बृजमोहन अग्रवाल जी और आपका सुनील सोनी हम दोनों साथ मिलकर आपकी दोगुनी सेवा कर सकें और रायपुर दक्षिण का दोगुनी तेजी से विकास हो सकें।