युवक की हत्या करके तालाब में फेंक दिया लाश.. जांच में जुटी पुलिस
धमतरी/ धमतरी के मुजगहन में खौफनाक घटना घटित हुआ है यहां के तालाब से युवक की लाश मिली है.इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई है, बताया जा रहा है कि युवक ग्राम अर्जुनी का रहने वाला है, घटना मुजहगहन बाईपास के नजदीक का है, सूचना मिलते ही अर्जुनी पुलिस घटनास्थल पहुंची और तालाब से युवक के शव को निकलवाया, शुरुआती जांच में पुलिस को शव पर चोट के निशान दिखाई दिए हैं. इससे हत्या की आशंका जताई जा रही है,
अर्जुनी पुलिस शुरुआती जांच में युवक की लाश का मुआयना करने के बाद बताया कि युवक के सिर पर चोट के निशान है. ऐसा लग रहा है कि धारदार हथियार से उसके ऊपर हमला किया गया है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है.आगे की जांच में पुलिस जुट गई है।