सांकरा..युवक के मरणोपरांत परिजनों ने किया मृतक का नेत्रदान

 सांकरा..युवक के मरणोपरांत परिजनों ने किया मृतक का नेत्रदान


उत्तम साहू, दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज 

धमतरी/ अगर एक इंसान मरने के बाद भी दूसरों के काम आए और उसकी जिंदगी रोशन कर दे तो उससे बड़ा सेवा कार्य और कोई नहीं हो सकता। इसलिए नेत्रदान को महादान कहा जाता है जिससे मृत्यु के बाद भी दो लोगों के जीवन को वापस रंगों से भरा जा सकता है। ऐसे ही एक घटनाक्रम सांकरा (नगरी) से सामने आया है जहां साहू परिवार के युवक उपेंद्र कुमार साहू का आज निधन हो गया निधन के पश्चात मृतक युवक के पिता लूणकरण साहू और परिजनों के द्वारा नेत्रदान करने का फैसला लिया और डाक्टर से सम्पर्क किया, जिसके बाद जिला हास्पिटल के नेत्र विभाग धमतरी के अंधत्व निवारण के नोडल अधिकारी डॉ राजेश सूर्यवंशी के टीम सांकरा पहुंच कर आज दिनांक 5.11.2024 को समस्त नागरिकों के बीच नेत्रदान संपन्न किया गया इस मौके पर ग्राम के उपसरपंच राजू साहू लूणकरण साहू पीला राम साहू विष्णु साहू प्रदीप पतिराम संतन साहू त्रिलोचन साहू टपेश चंद्र साहू खिरभान साहू सहित परिजन उपस्थित थे नेत्रदान की औपचारिकता पूरी करने के पश्चात मृतक का अंतिम संस्कार किया गया।


 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !