कुरूद विधायक अजय चन्द्राकर ने बतौर मुख्य अतिथि ज़िले में आयोजित राज्योत्सव में की शिरकत

 


 

कुरूद विधायक अजय चन्द्राकर ने बतौर मुख्य अतिथि ज़िले में आयोजित राज्योत्सव में की शिरकत 

युवा छत्तीसगढ़ राज्य को नई ऊंचाइयों पर ले जा रही है सरकार .. अजय चंद्राकर 


उत्तम साहू 

धमतरी/ राज्य स्थापना के 24 साल हो गए हैं। इस युवा राज्य को नई ऊर्जा और दिशा दिखाने का काम प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार कर रही है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक श्री अजय चंद्राकर ने कहा कि स्वतंत्र भारत में जितने भी प्रदेश बने हैं, उनमें से छत्तीसगढ़ ऐसा राज्य है जिसके लिए किसी तरह का आंदोलन करने की जरूरत नहीं पड़ी। देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी को नमन करते हुए उन्होंने कहा कि श्री वाजपेई जी के सपनों का छत्तीसगढ़ बनकर आज तैयार हो गया है। धमतरी जिला विकास की राह में दिनों दिन अग्रसर हो रहा है। आने वाले दिनों में धमतरी जिले में बड़ी रेल लाईन, भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत बन रहे सड़क के माध्यम से 5 घंटे में ही विशाखापत्तनम पहुंचा जा सकता है। यह सब संभव हुआ श्री अटल बिहारी वाजपेयी के प्रयास से। आज शाम स्थानीय डॉ.शोभाराम देवांगन स्कूल परिसर में आयोजित राज्योत्सव कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उक्त बातें विधायक श्री अजय चन्द्राकर ने कही। वे यहां बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। उन्होंने कहा की उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सभी जिलों में कॉलेजों की संख्या बढ़ गई। वहीं आने वाले दिनों में छत्तीसगढ़ में कनेक्टिविटी बढ़ेगी। इस दौरान उन्होंने जिलावासियों को राज्य स्थापना दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम को पूर्व विधायक धमतरी श्रीमती रंजना साहू, श्री प्रकाश बैस ने भी संबोधित किया।

इस मौके पर मंच में -जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कांति सोनवानी, श्री प्रकाश बैस,श्री नरेन्द्र रोहरा, पूर्व विधायक धमतरी श्रीमती रंजना साहू, श्री हर्षद मेहता, गणमान्य नागरिक, अन्य जनप्रतिनिधि सहित सी ई ओ ज़िला पंचायत सुश्री रोमा श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक श्री आंजनेय वार्ष्णेय, वनमंडलाधिकारी श्री कृष्ण जाधव,अधिकारी, कर्मचारी और बड़ी संख्या में जिलेवासी मौजूद रहे।



 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !