राष्ट्रीय सर्वे परख परीक्षा का अभ्यास कराने नगरी ब्लॉक के सीएसी और सर्व संकुल प्राचार्य की बैठक

 राष्ट्रीय सर्वे परख परीक्षा का अभ्यास कराने नगरी ब्लॉक के सीएसी और सर्व संकुल प्राचार्य की बैठक


उत्तम साहू, दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज 

धमतरी/नगरी- छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार विकासखंड शिक्षा अधिकारी के आर साहू ,सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी ध्रुव मैडम, विकास खंड श्रोत समन्वयक रामू लाल साहू के मार्गदर्शन में यू डाइज एंट्री शतप्रतिशत करने,अपार आई डी पूर्ण करने ,कक्षा 3, 6, 9 के छात्र छात्राओं के लिए राष्ट्रीय सर्वे परख परीक्षा का अभ्यास कराने हेतु नगरी ब्लॉक के सीएसी और सर्व संकुल प्राचार्य की बैठक किया गया।शिक्षा में व्यापक बदलाव लाने हेतु परख परीक्षा लिया जा रहा है। सैंपल परख परीक्षा के दौरान ओ एम आर सही सही भरने हेतु ए पी सी साहू सर द्वारा कहा गया ।बैठक में जिला कार्यालय से ए पी सी श्री N K sahu सर और प्रोग्रामर वर्मा जी अपार आई डी प्रशिक्षण देने हेतु उपस्थित थे। 

उल्लेखनीय है कि भारत सरकार द्वारा छात्रों के शिक्षा स्तर और ज्ञान की गुणवत्ता को मापने के लिए आयोजित की जाती है। इस सर्वेक्षण का उद्देश्य शिक्षा की गुणवत्ता, विद्यार्थियों की समझ और विभिन्न क्षेत्रों जैसे कि गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान और भाषा में उनकी दक्षता को जानना होता है। इस सर्वेक्षण से प्राप्त डेटा का उपयोग राष्ट्रीय स्तर पर शिक्षा नीतियों में सुधार करने और शिक्षण प्रक्रियाओं में आवश्यक बदलाव लाने के लिए किया जाता है। 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !