पदोन्नत प्रधान पाठक श्रीमती पूनम सोनवानी को दी गई विदाई
उत्तम साहू
नगरी/ प्राथमिक शाला थाना पारा सिहावा में पदस्थ श्रीमती पूनम सोनवानी पदोन्नत प्रधान पाठक प्राथमिक शाला कर्राघाटी को विदाई दिया गया।शाला प्रबंधन एवं विकास समिति की ओर से श्रीफल एवं साल भेंट कर स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया ।श्रीमती पूनम सोनवानी इस विद्यालय में विगत 15 वर्षों से अपनी सेवाएं प्रदान किये जिसे उद्बोधन में अनुभव साझा किये। शाला परिवार की ओर से न्योता भोजन का भी आयोजन किया गया जिसमें बच्चों को खीर पूड़ी खिलाया गया।इस अवसर पर प्राथमिक शाला के प्रधानपाठक तोमल सिंह साहू माध्यमिक शाला सिहावा के प्रभारी पाठिका श्रीमती ताज बेगम,पवन देवांगन प्रधानपाठक प्राथमिक शाला सिहावा, शिक्षक श्रीमती कविता यदु , सेवक साहू ,श्रीमती ललिता नेताम शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्रीमती कंचन पटेल उपाध्यक्ष श्रीमती मानो वर्मा ,पूजा मानिकपुरी, तारिका निषाद, कामिनी पटेल, ललिता पटेल, ललिता यादव, संतोषी निषाद, नीलकंठ पटेल सहित पालकगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती मोना सिंह परिहार सहायक शिक्षक ने किया।