शासकीय सुखराम नागे महाविद्यालय में चलाया गया स्वच्छता पखवाड़ा

 शासकीय सुखराम नागे महाविद्यालय में चलाया गया स्वच्छता पखवाड़ा


उत्तम साहू 

नगरी/ शासकीय सुखराम नागे महाविद्यालय नगरी के प्राचार्य महोदया के निर्देशन एवं रासेयो कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर आर आर मेहरा के मार्गदर्शन में नियमित गतिविधि संचालित किया गया। इस दौरान कालेज परिसर के मुख्य प्रांगण,स्टाफ, छात्र पार्किंग तथा मैदान में उगने वाले अवांछित खरपतवार ,कंटीली झाड़ियों की कटाई व सफाई करने के साथ सिंगल यूज प्लास्टिक का एकत्रीकरण किया गया , छोटे पौधों पर सिंचाई किया गया । तत्पश्चात पुराना भवन स्थित कक्ष क्र. 04 में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई सात दिवसीय शिविर के परिपेक्ष्य में स्वयं सेवको के द्वारा चर्चा किया गया,

कार्यक्रम अधिकारी आर आर मेहरा द्वारा प्रति सप्ताह 2 घंटे राष्ट्र के प्रति सेवा देने के लिए निर्देशित किया गया। उक्त स्वच्छता पखवाड़ा में रासेयो अध्यक्ष गितेश ध्रुव,गोपाल सिंह दीपांशु दीवान,लक्ष्य तिवारी निखिल नेताम ,मुनेश्वर , प्रकाश, प्रियंका, अंजली एवं समस्त स्वयं सेवक उपस्थित थे,महाविद्यालय जनभागीदारी के अध्यक्ष अजय नाहटा द्वारा इस कार्य के सरहाना करते हुए प्रशंसा किया है।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !