जनपद अध्यक्ष दिनेश्वरी नेताम ने किया पानी टैंकर का लोकार्पण ग्रामवासियों ने जनपद अध्यक्ष का जताया आभार

 जनपद अध्यक्ष दिनेश्वरी नेताम ने किया पानी टैंकर का लोकार्पण

ग्रामवासियों ने जनपद अध्यक्ष का जताया आभार

 

उत्तम साहू 

नगरी- ग्राम पंचायत मुनईकेरा के ग्रामीणों की मांग पर जनपद पंचायत नगरी की अध्यक्ष दिनेश्वरी नेताम ने जनपद निधि से ग्रामवासियों को पानी टैंकर की व्यवस्था उपलब्ध करायी है। ग्राम दिनकरपुर में ग्राम सभा के दौरान उन्होंने पानी टैंकर का लोकार्पण किया। ग्राम के गायता, समाजिक सियानों, पंचायत प्रतिनिधियों ,ग्रामीणो की उपस्थिति में देवी देवताओं की सेवा अर्जी कर पानी टैंकर को ग्रामीणों के सुपुर्द दिया। उन्होंने पंचायत एवं ग्रामवासियों से आग्रह किया कि पानी टैंकर का सदुपयोग करते हुए सेवा कार्यों में इसका उपयोग करेंगे। इस मौके पर मुनईकेरा सरपंच, मुनईकेरा देवगांव व दिनकरपुर ग्रामसभा अध्यक्षों ने गांव में पेयजल आपूर्ति के लिए पानी टैंकर मिलने से खुशी जाहिर करते हुए कहा कि विभिन्न समाजिक कार्यक्रमों में पानी टैंकर जरूरी था।

 इस अवसर पर सरपंच महेन्द्र नेताम, समाज प्रमुख मयाराम नागवंशी, ग्राम सभा अध्यक्ष दशरथ नेताम, पंचायत प्रेमलाल, रामेश्वरी, सोनिया पंचगण, सचिव बुधराम नेताम, शिक्षक गोकुलराम ध्रुव, महेश कोसरे, राधेश्याम, सुखमन राजेश एवं ग्रामवासियों ने जनपद अध्यक्ष का आभार मानते हुए धन्यवाद किया।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !