भाजपा जिला अध्यक्ष के निर्देश पर शक्ति केंद्र नगरी (अ) बूथ क्रमांक 150 की बैठक सम्पन्न

 भाजपा जिला अध्यक्ष के निर्देश पर शक्ति केंद्र नगरी (अ) बूथ क्रमांक 150 की बैठक सम्पन्न


उत्तम साहू 

नगरी/ शक्ति केंद्र (अ) के बूथ क्रमांक 150 वार्ड क्रमांक 11 12 मे जिला अध्यक्ष प्रकाश बैंस मंडल अध्यक्ष मोहन नाहटा के निर्देश में भारतीय जनता पार्टी संगठन चुनाव सम्बंधित बैठक चुरियारा पारा के सामुदायिक भवन में रखा गया जहां बूथ अध्यक्ष दीनदयाल सरपा का नाम प्रस्तावित किया गया जिसमें बूथ के सभी सदस्यों ने ताली बजाकर समर्थन किया इसी प्रकार सभी पदों के लिए सर्व सहमति से प्रस्तावित कर समर्थन किया गया, चुनाव सम्पन्न कराने में चुनाव प्रभारी गुरु प्रसाद साहू सहप्रभारी यशकरन पटेल पूर्व पार्षद एवं शक्ति केंद्र प्रभारी बलजीत छाबड़ा, पार्षद अश्वनी निषाद बूथ अध्यक्ष दीनदयाल सरपा हरीश सार्वा,बल्लू निषाद, प्रदीप देवांगन,शिव निषाद, योगेश देवांगन, देवेंद्र कुमार निषाद, छबिलाल निषाद, गिरजाबाई निषाद, मनोज कुमार यादव, सोनसाय निषाद, मनीष कुमार गंगेश, उत्तम निषाद, लालू प्रसाद यादव, प्रदीप निषाद, मिथिलेश निषाद, अंबिका मरकाम, फहीम खान, गणेशी बाई निषाद, जगबाई ध्रुव, भुवनेश्वरी निषाद, सहदेव राम निषाद, बुधारू राम निषाद, महेश निषाद, नरेश निषाद, हीरा देवांगन, अनिरुद्ध रामटेक की उपस्थिति रही।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !