दुगली थाना के शेडो थानेदार बने भक्त प्रह्लाद एवं दामिनी मरकाम
उत्तम साहू
नगरी- आज दिनांक 23/11/24 को बैगलेस डे में माध्यमिक शाला दिनकरपुर के बच्चों के द्वारा आयुर्वेदिक औषधालय दुगली का निरीक्षण कर जानकारी प्राप्त किए। केकती सेंटर दुगली में महिलाओं द्वारा आयुर्वेदिक हर्बल निर्मित उत्पाद के बारे में जानकारी दिए तथा दुगली थाना प्रभारी द्वारा भक्त प्रह्लाद एवम कु दामिनी को थाना प्रभारी बनाया गया। थाना के जवानों द्वारा विभिन्न प्रकार के शस्त्रों के बारे में और बंदी गृह और विभिन्न प्रकार के आरोप के बारे जानकारी दिया गया। जिसमे माध्यमिक शाला दिनकरपुर के बच्चो के साथ प्रधान पाठक गोकुल ध्रुव गजराज ध्रुव महेश कोशरे का विशेष योगदान रहा।