पुलिस वाले पर चाकू से हमला ..अपराधियों के हौसले बुलंद चिंता का विषय

  पुलिस वाले पर चाकू से हमला ..अपराधियों के हौसले बुलंद..चिंता का विषय 



उत्तम साहू 

धमतरी/ नगरी- अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि अब पुलिस वाले को लूटने के साथ कातिलाना हमला करने से बाज नहीं आ रहे हैं। 

मिली जानकारी के मुताबिक एसडीओपी पुलिस कार्यालय नगरी में पदस्थ गैद राम मरकाम DSF के पद पर कार्यरत हैं, इसके ऊपर चाकू से हमला हुआ है, जो अपनी ड्यूटी के बाद अपने घर मोटरसाइकिल से जा रहे था,इस दौरान कर्राघाटी मोड़ के पास स्कूटी में सवार तीन लोग जिन्होंने गमछा से अपने मुंह बांधकर आए और चलती मोटर साइकिल का चाबी निकाल कर पैसे का डिमांड किया गया गैंदराम ने अपने जेब में रखे सारे पैसे युवकों को दे दिया उसके बाद भी चाकू मार कर घायल कर दिया गया और तीनों युवक फरार हो गये, इसके बाद घायल जवान ने शासकीय अस्पताल नगरी में आकर अपना प्राथमिक उपचार कराया, इस खबर के बाद लोगों में काफी आक्रोश देखा गया लोगों का कहना है कि इस तरह की घटना घटित होना काफी चिंता की बात है, घटना नगरी थाना से करीब 500 मीटर दूर हुआ यह घटना पुलिस विभाग के लिए चुनौती बन गया है, इस घटना से अंदाजा लगाया जा सकता है कि जब पुलिस विभाग के कर्मचारी सुरक्षित नहीं है तो आम जनता का क्या हाल होता होगा, अब देखना यह होगा कि पुलिस इन तीनों लुटेरे युवकों को कब तक पड़ती है, 




#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !