विद्युत विभाग में कनेक्शन के नाम पर ग्रामीण उपभोक्ता एवं किसानों से लाखों की वसूली
अस्थाई कनेक्शन के 35 सौ और स्थाई के लिए 13 हजार रुपए लेकर रशीद भी नहीं दिया गया है
जिले भर में इसी तरह हुए अवैध वसूली की निष्पक्ष जांच हुआ तो करोड़ों के भ्रष्टाचार होने का खुलासा हो जाएगा
उत्तम साहू
धमतरी/ मगरलोड- जिले में बिजली विभाग के द्वारा किसानों को अस्थाई एवं स्थाई कनेक्शन देने के नाम पर शासकीय रेट से अधिक राशि वसूल कर करोड़ों रुपये का भ्रष्टाचार किया गया है, मामले का खुलासा सूचना के अधिकार से मिले दस्तावेज से हुआ है। जानकारी के मुताबिक मगरलोड उप संभाग केंद्र के अंदर जितने भी वितरण कंपनी हैं, इनके अधिकारी कर्मचारी के मिली भगत से रबि फसल एवं सब्जी बाड़ियों में सिंचाई हेतु कनेक्शन देने के लिए किसानों से नियम विरुद्ध लाखों रुपए की अवैध वसूली किया गया है,
बता दे कि यह मामला कनिष्ठ अभियंता राज्य विद्युत वितरण कंपनी मगरलोड उप संभाग के अंतर्गत विद्युत वितरण केन्द्र मगरलोड मोहंदी,मेघा,और कुंडेल विद्युत केंद्र का है, जहां पर अधिकारी अपने पद का दुरुपयोग कर खुलेआम, विद्युत उपभोक्ताओं और किसानों के साथ अस्थाई एवं स्थाई कनेक्शन के नाम पर शासकीय दर से अधिक राशि लेकर धोखाधड़ी किया गया है।
गौरतलब है कि खेती बाड़ी में विद्युत कनेक्शन के लिए अस्थाई 35 सौ एवं स्थाई कनेक्शन के लिए 13 हजार रुपए लिया गया है, राशि लेने के बाद किसी भी उपभोक्ताओं को रशीद नहीं दिया गया है, ग्राम बूढाराव के किसान रमेश कुमार कुमार मंडावी,और बीरबल मंडावी ने बताया कि अस्थाई कनेक्शन के लिए 35 सौ और स्थाई कनेक्शन के लिए 13 हजार रुपए लेकर रशीद नहीं दिया है, जबकि कृषि उपयोग हेतु आवेदन शुल्क प्रोसेसिंग चार्ज 200 लगता है पंप में प्रति किसान को शासन से एक लाख रुपया अनुदान मिलता है कनेक्शन चार्ज लगभग 2000 तक होता है अस्थाई कनेक्शन पर साल भर के लिए लगभग 15 सौ है घरेलू कनेक्शन 22 सौ रुपए है, लेकिन विद्युत विभाग के अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा आम जनता को खुलेआम लूटा जा रहा है,
उल्लेखनीय है कि केंद्रीय विद्युत मंत्रालय द्वारा विभिन्न श्रेणियां के आवेदन को 150 किलो वाट तक के विद्युत कनेक्शन शुल्क के सरलीकरण एवं विभिन्न कार्यालय में प्रदर्शित करने हेतु निर्देश दिया गया है उक्त निर्देश के तारतम्य में छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत नियामक रायपुर के दिनांक 20 3.2024 के परिपालन में विभिन्न श्रेणी के आवेदन को 150 किलो वाट तक नए विद्युत कनेक्शन हेतु शुल्क को कंपनी के वेबसाइट में आईटीसी द्वारा प्रदर्शित कर दिया गया है एवं मोबाइल एप्लीकेशन मोर बिजली एप में समय सीमा के अंतर्गत नए विद्युत कनेक्शन का शुल्क गणन उपलब्ध कराया जाना है इसी प्रकार क्षेत्रीय मैदानी कार्यालय द्वारा नए विद्युत कनेक्शन हेतु शुल्क जोन संभाग वितरण केंद्र नगर निगम परिषद ग्राम पंचायतों के कार्यालय में प्रदर्शित करने हेतु दिशा निर्देश किया गया है, इसके बावजूद मगरलोड विद्युत वितरण केंद्र में आम उपभोक्ता एवं किसानों ने अधिक शुल्क लेकर भ्रष्टाचार किया गया है,इसकी निष्पक्ष जांच होने से भ्रष्टाचार का खुलासा हो जाएगा। यह पूरा मामला सूचना के अधिकार से मिली जानकारी के मुताबिक है, इसी तरह मगरलोड सहित पूरे जिले के सभी वितरण केन्द्र में हुआ है।