सेवानिवृत्ति के पश्चात श्री ग्वाले जी को जोन स्तर पर भावभीनी विदाई दी गई
उत्तम साहू, दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज
नगरी/ सांकरा- शासकीय सेवा में 62 वर्ष की अधिवार्षिकी पूर्ण कर सेवानिवृत्त हुए प्राथमिक शाला कोरमुड़पारा के प्रधान पाठक शारदा प्रसाद ग्वाले को जोन स्तरीय विदाई कार्यक्रम आयोजित कर भावभीनी विदाई दी गई, कार्यक्रम की अध्यक्षता अनिभा अग्रवाल संकुल प्राचार्य सांकरा तथा विशिष्ट अतिथि आर एल साहू बी आर सी नगरी बी एस गौर प्र पा नवागांव केशर बिसेन प्र पा प्रा शा मोदे गौतम साहू से नि प्र पा और छत्र पाल श्रीमाली रहे संकुल सांकरा एवं भोथली के समन्वयक दिनेश ताम्रकार और सोनेंद्र ध्रुव के द्वारा उक्त कार्यक्रम को भव्य रूप से आयोजन करने में कोई कसर नहीं छोड़ी ।
कार्यक्रम के दौरान मा शा सांकरा तथा प्रा शा छिंदपारा की छात्राओं द्वारा सामूहिक नृत्य का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया । मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित करते हुए श्री ग्वाले ने अपने शिक्षकीय जीवन की शुरुआत से लेकर सेवानिवृत्ति तक की यात्रा का वर्णन करते हुए सभी शिक्षकों से अपने शिक्षकीय कार्यों को निष्ठापूर्वक निर्वहन करने तथा बेदाग छवि के साथ सेवानिवृत्त होने के लिए आह्वान किया,उन्होंने कहा कि इस दुनिया में शिक्षकीय कार्य से बढ़कर कोई भी कार्य नहीं है, शिक्षकों को बच्चों को शिक्षा देने उन्हें सफल नागरिक बनाने तथा उनमें अच्छे संस्कार डालने के साथ साथ शासन की विभिन्न योजनाओं को भी पूरा करने की चुनौतियों का सामना करना पड़ता है जिसे सभी शिक्षक साथी नियमित रूप से पूरा करते हैं,इसके लिए वे बधाई के पात्र हैं । आगे भी वे इसी तरह अपने कर्तव्य के प्रति सचेत रहकर अपना कार्य निष्ठापूर्वक करते रहें,कार्यक्रम के अंतिम चरण में जोन स्तर पर स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए ग्वाले जी को सभी शिक्षकों के द्वारा अपनी ओर से उपहार प्रदान किए गए,अंत में दिनेश ताम्रकार समन्वयक सांकरा द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया तथा सभी अतिथियों एवं शिक्षक साथियों को स्वल्पाहार वितरण के पश्चात कार्यक्रम का समापन किया गया!