भतीजे ने की चाचा की बेरहमी से हत्या..आरोपी गिरफ्तार

 भतीजे ने की चाचा की बेरहमी से हत्या..आरोपी गिरफ्तार 



गरियाबंद/ थाना छुरा क्षेत्रांतर्गत ग्राम पीपरछेड़ी अमलीपारा में भतीजे ने अपने चाचा की बेरहमी से हत्या कर दी, सूचना पर थाना प्रभारी छुरा दिलीप मेश्राम पुलिस टीम के साथ घटना स्थल पहुच कर हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है,

 जानकारी के अनुसार, दिनांक 16.11.2024 को पीपरछेड़ी सरपंच पति बिसहत ध्रुव के द्वारा पुलिस को सूचना दिया गया कि ग्राम पीपरछेड़ी अमलीपारा में एक व्यक्ति की हत्या हो गयी है, इसके बाद पुलिस घटना स्थल ग्राम पीपरछे़डी अमलीपारा पहुंचा। प्रार्थी हीरालाल कमार अमलीपारा पीपरछेड़ी निवासी के रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर जांच कार्यवाही में लिया गया। मामला हत्या के संबंध में पुछताछ करने पर शंकरलाल कमार ने बताया कि माँ कौशिल्या और चाचा अर्जुन कमार के बीच चऱित्र शंका करता था। जिसके चलते चाचा अर्जुन कमार की हत्या कर दी।

घटना स्थल में प्राप्त साक्ष्य एवं गवाहों के कथन आधार पर प्रथम दृष्टिया हत्या करना पाये जाने पर आरोपी शंकर कमार के विरूद्व धारा 103 (1) भारतीय न्याय संहिता के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान आरोपी शंकर लाल कमार पिता हीरासिंग कमार उम्र 19 वर्ष निवासी द्वारा अपनी माँ व चाचा अर्जुन कमार के बीच चरित्र पर संदेह करते हुये सिर के पीछे लोहे के राड से प्राणघात वार कर हत्या करना बताया। प्रकरण के आरोपी शंकर कमार को विधिवित गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया।



#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !