आकाश को विजय दिलाने के लिए घर-घर पहुंच रही है सिहावा विधायक अंबिका मरकाम
उत्तम साहू
रायपुर दक्षिण ने हमेशा संघर्षशील नेतृत्व चुना पांच साल घर पर बैठने वालों को नहीं चुना इस बार भी 13 नवम्बर को जनता जवाब देने जा रही है। रायपुर दक्षिण में कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी आकाश शर्मा के पक्ष में सिहावा विधायक अंबिका मरकाम वोट के लिए घर घर जा कर जनता से अपील कर रही है वही विधायक मरकाम को महामाया वार्ड का प्रभारी बनाया गया है जहां पर निरंतर उपस्थित होकर विधायक के द्वारा आकाश शर्मा के पक्ष में धुआंधार प्रचार किया जा रहा है जिसमें ओमकार साहू विधायक धमतरी , नीशु चंद्राकर जिला पंचायत उपाध्यक्ष धमतरी मनोज साक्षी सदस्य जिला पंचायत धमतरी , साथ ही अन्य धमतरी जिला एवं सिहावा विधानसभा क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व कांग्रेसी नेताओं के साथ आकाश शर्मा को उपचुनाव में जीत दिलाने के लिए कांग्रेस के रीति-नीति के साथ सभी जनप्रतिनिधि मैदान में डेट हुए है वही भाजपा सरकार के दमनकारी नीति के खिलाफ बढ़ते अपराध भ्रष्टाचार और महंगाई के विरोध में रायपुर दक्षिण के जनता के बीच पहुंचकर आकाश शर्मा के को वोट देकर कांग्रेस के विधायक बनाने के लिए अपील विधायक मरकाम निरंतर कर रही है इस बीच विधायक अंबिका मरकाम ने कहा कि निश्चित तौर पर इस बार रायपुर दक्षिण की जनता युवा नेता चुनेगी जो उनके बीच रहकर रायपुर दक्षिण के विकास की बात करें और उनके सुख-दुख की सहभागिता बने ऐसा नेता को रायपुर दक्षिण की जनता चुनकर जब विधानसभा की सदन में क्षेत्र की आवाज के लिए भेजेगी तो निश्चित तौर पर क्षेत्र का विकास संभव है हम निरंतर घर-घर पहुंचकर आकाश के पक्ष में अपील कर रहे हैं जहां पर आकाश के लिए हम सबको भरपूर प्यार और सपोर्ट मिल रहा है वही जन आशीर्वाद के लिए धमतरी व सिहावा के अन्य वरिष्ठ नेतागण शामिल हो रहे है