पार्षद पूनम छाबड़ा दे रही है वार्ड में विकास कार्यों को गति
विगत 5 वर्षों के दौरान वार्ड में एक करोड़ 20 लाख रुपए की विकास कार्य करवाए गए हैं,
उत्तम साहू
नगरी/ नगर पंचायत के महावीर वार्ड क्रमांक 11 की बीजेपी समर्पित पार्षद पूनम बलजीत छाबड़ा अपने वार्ड में विकास कार्यों को गति दे रही है, इसी कड़ी में योगेश देवांगन के घर से साहू होटल तक पाथवे निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया गया , इस दौरान भारतीय जनतापार्टी के जिला अध्यक्ष प्रकाश बैस नगर पंचायत अध्यक्ष आराधना शुक्ला मंडल अध्यक्ष मोहन नाहटा पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष नागेंद्र शुक्ला सभापति सुनील निर्मलकर भूपेंद्र साहू अश्वनी निषाद रूपेंद्र साहू नरेंद्र नाग गोलू नेताम हीरा देवांगन प्रकाश देवांगन कुलदीप देवांगन यश संचेती नगर पुरोहित ठाकुरी धर शर्मा बलजीत छाबड़ा आदि अतिथियों के कर कमलो से किया गया।
पूनम बलजीत छाबड़ा ने हमारे संवाददाता को बताया कि हमारे द्वारा 5 वर्ष पूर्व वार्ड के लोगों को विकास का भरोसा दिलाया गया था, स्वास्थ्य शिक्षा पेयजल व आवागमन मूलभूत जैसे कार्य को प्राथमिकता के कराया गया है लोगों के सुख-दुख में लगातार भागीदार बनते रहे हैं मेरे द्वारा विगत 5 वर्षों में बिना कोई भेदभाव के कार्य करने का प्रयास किया गया है, विगत 5 वर्षों में वार्ड के अंदर लगभग एक करोड़ 20 लाख रुपए की विकास कार्य करवाए गए हैं, जिसमें सामुदायिक भवन, सोसाइटी भवन, बीटी सड़क, सीसी रोड नाली निर्माण पौनी पसारी दैनिक बाजार व पार्षद निधि से मिले राशियों से हमने वार्ड में विकास कार्यों को गति दी है 5 वर्ष पूर्व मेरे पति ने जो काम अधूरे छोड़े थे उसे मैंने इस 5 वर्षों में पूरा करने का प्रयास की हूं और जनता से किया अपने वादों पर खरा उतरने का पूरी कोशिश की हु नगर पंचायत के जनप्रतिनिधियों व मेरे वार्ड की जनता का आभार व्यक्त करती हूं और आगामी समय में भी इसी तरह आप लोगों की सेवा के लिए तत्पर खड़ी रहूंगी।