सिहावा के पूर्व विधायक अशोक सोम के द्वारा रायपुर दक्षिण उप चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में धुआंधार प्रचार प्रसार
उत्तम साहू
नगरी/सिहावा - रायपुर दक्षिण विधानसभा उप चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा के पक्ष में पूर्व विधायक अशोक सोम मतदाताओं से सतत संपर्क बनाए हुए हैं, इस दौरान श्री सोम ने कार्यकर्ताओ को साथ लेकर गली मोहल्ले में घर घर जा कर जन संपर्क करने एवं मतदाता पर्ची के वितरण के साथ प्रचार करने कांग्रेस के पक्ष में वोट करने की अपील कर रहे हैं। सिहावा विधानसभा के पूर्व विधायक अशोक सोम की सक्रीयता को देखते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने दोहरी जिम्मेदारी देते हुए चार मतदान केंद्र के बजाय सत्रह मतदान केंद्रों की जिम्मेदारी सौंपी है। सेक्टर प्रभारी श्री अशोक सोम के साथ, सह प्रभारी द्वय रामशरण यादव, सुन्दर जोगी, सहित बूथ प्रभारी श्रीमती मंजू पटेल, श्रीमती अनिता झा, श्रीमती अनुराधा मेहेर, श्री अमित सपहा, बिलासपुर महापौर, कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा के पक्ष में चुनाव प्रचार में जोरशोर से लगे हुए हैं।