स्काउट गाइड संघ नगरी के अध्यक्ष महेंद्र नेताम हुए सम्मानित
उत्तम साहू
नगरी- भारत स्काउट एवं गाइड की स्थापना दिवस 7 नवंबर को जिला स्काउट गाइड संघ द्वारा मनाया गया। अतिथि जिलाधीश धमतरी, पुलिस अधीक्षक धमतरी एवं जिला स्काउट गाइड संघ के अध्यक्ष गणेश प्रसाद साहू द्वारा नगरी विकासखंड स्काउट गाइड स्थानीय अध्यक्ष महेन्द्र नेताम, उपाध्यक्ष घनाराम साहू एवं सभापति विमल मिश्रा एवं पूर्व अध्यक्ष मोहन पुजारी को नगरी सिहावा क्षेत्र में स्काउट गाइड के विशेष सेवा के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्काउट गाइड के प्रति सराहनीय योगदान के लिए जिले के सभी स्काउटर गाइडर एवं राज्यपाल पुरस्कृत स्काउट्स गाइड्स को सम्मानित किया गया।