मसानडबरा में बने पीएम जन-मन आवासों का प्रभारी मंत्री टंकराम वर्मा ने पूजा-अर्चना कर किया उद्घाटन

  मसानडबरा में बने पीएम जन-मन आवासों का प्रभारी मंत्री टंकराम वर्मा ने पूजा-अर्चना कर किया उद्घाटन


उत्तम साहू 

नगरी/ प्रदेश के खेलकूद एवं युवा कल्याण, राजस्व तथां आपदा प्रबंधन मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री श्री टंकराम वर्मा आज नगरी विकासखण्ड के ग्राम सांकरा में आयोजित जनजातीय गौरव दिवस के जिला स्तरीय कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत किए। इस दौरान उन्होंने कमार बसाहट मसानडबरा पहुंचकर प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत बने आवासों का पूजा-अर्चना कर उद्घाटन किया। साथ ही अपने पक्के मकान में प्रवेश कर रहे हितग्राहियों को ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं दी। गांव पहुंचने पर विशेष पिछड़ी जनजाति कमार लोगों ने प्रभारी मंत्री श्री वर्मा का स्वागत किया। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने उपस्थित ग्रामीणों से तीन-धनुष के बारे में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने इस मौके पर कहा कि शासन विशेष पिछड़ी जनजाति वर्ग के लोगों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहा है।शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का सीधा-सीधा लाभ इन वर्गों को मिले, इसके लिए शिविर इत्यादि आयोजित कर फायदा दिया जा रहा है। मसानडबरा के प्रधानमंत्री आवास की हितग्राही श्रीमती भगवंतीन कमार ने बताया कि वे आज काफी खुश हैं।

वजह है उन्हें अपने सपनों का पक्का मकान तैयार होकर मिल गया और जिले के प्रभारी मंत्री ने उनके आवास का उद्घाटन किया है। वे प्रसन्न होकर कहतीं हैं कि हमने सपने में भी नहीं सोचा था कि हमारा कभी पक्का मकान होगा। इसके लिए वे प्रदेश के मुखिया श्री विष्णु देव साय का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहतीं हैं कि, श्री साय ने विशेष पिछड़ी जनजाति वर्ग के लोगों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए अनेक योजनाएं संचालित कर रहे हैं। वहीं हितग्राही बाल प्रसाद कमार ने बताया कि पहले उनकी टूटी-फूटी घास-फूंस और मिट्टी की कच्ची झोंपड़ी थी, जिसमें उन्हें आए दिन जंगली जानवरों और कीडे-मकोड़ों सहित बारिश में टपकने का डर लगा रहता था। आज अपने पक्के मकान में प्रवेश कर वे काफी खुश हैं। उन्होंने बताया कि अब हम अपने पक्के मकान में परिवार के साथ सुख-चैन से रहेंगे। गौरतलब है कि ग्राम मसानडबरा में 43 परिवार निवासरत हैं और जनसंख्या 173 है। यहा प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत 31 आवास स्वीकृत हुए हैं।

 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !