जमीन विवाद में लोहे के आरी से जानलेवा हमला.. पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार

 


जमीन विवाद में लोहे के आरी से जानलेवा हमला.. पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार 

 आरोपी के विरुद्ध थाना रूद्री में धारा 296, 351(2),118 (2) बीएनएस.के तहत किया गया कार्यवाही



उत्तम साहू 

संक्षिप्त विवरण प्रार्थी निरंजन ढीमर पिता दिनेश ढीमर उम्र 27 वर्ष साकिन बेन्द्रानवागांव दिनांक 14.11.24 को थाना रूदी उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि आरोपी सुरेन्द्र ध्रुव निवासी बेन्द्रानवागांव द्वारा जमीन विवाद की रंजिश को लेकर अश्लील गाली गलौज कर जान से मार दूंगा कहकर अपने पास रखे लोहे के लकड़ी काटने के आरी नुमा हथियार से हमला किया जिससे प्रार्थी के बांये हाथ में चोट आया है।जिस पर थाना रूद्री पुलिस के द्वारा आरोपी को तत्काल विधिवत् गिरफ्तार कर थाना रूद्री में अप०क्र०-75/24 धारा 296, 351(2),118 (2) बीएनएस.के तहत वैधानिक कार्यवाही कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। 

*आरोपी का नाम*-: सुरेन्द्र कुमार ध्रुव पिता स्व.श्रीराम ध्रुव उम्र 39 वर्ष साकिन बेन्द्रानवागांव उपरपारा थाना-सिविल लाईन रूदी जिला -धमतरी (छ.ग.)

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिविल लाईन रूद्री उप निरीक्षक अमित बघेल सउनि. भीष्म अवस्थी प्रआर. सतेर शोरी,आर. गोपी सोनकर ,ढाल ध्रुव , नितेन्द्र पाण्डेय का महत्वपूर्ण योगदान रहा

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !