पीएम.जनमन योजना के तहत स्वीकृत हुआ आंगनवाड़ी भवन
जनपद अध्यक्ष एवं पंचायत प्रतिनिधियों ने किया लोकार्पण
उत्तम साहू
नगरी- ग्राम पंचायत कौहाबाहरा के आश्रित ग्राम पिपराहीभर्री (कमारपारा) में पी. एम. जनमन योजना से नया आंगनवाड़ी भवन निर्माण किया गया है। लगभग रू. 12 लाख की लागत से निर्मित आंगनवाड़ी भवन का लोकार्पण "बाल दिवस" पर श्रीमती दिनेश्वरी नेताम अध्यक्ष जनपद पंचायत नगरी, बंशीलाल सोरी जनपद सदस्य दुगली, शिवा नेताम सरपंच कौहाबाहरा, तुलसी राम मंडावी सरपंच कोलियारीय एवं महेन्द्र नेताम, सरपंच मुनईकेरा द्वारा किया गया। जनपद अध्यक्ष दिनेश्वरी नेताओं ने बताया कि प्रधानमंत्री जनमन द्वारा स्वीकृत इस आंगनवाड़ी भवन में छोटे बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए सुविधा उपलब्ध कराई गई है। नगरी विकासखंड के लिए यह एक प्रकार का मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र है। आगामी समय में सभी ग्रामों के लिए ऐसे ही आंगनबाड़ी स्वीकृत किए जाएंगे। फिलहाल नगरी ब्लाक में 20 आंगनबाड़ी भवन की स्वीकृति मिली है। इस अवसर पर महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी कर्मचारी एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।