सांकरा के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में लोगों को मिल रहा है बेहतर इलाज
2023 में मिला था गुणवत्ता आश्वासन मानक प्रमाण पत्र, टीम ने स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा
उत्तम साहू, दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज
नगरी/ सांकरा - प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सांकरा में राज्य की टीम द्वारा राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक के लिए निरीक्षण किया गया। 2023 में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सांकरा को राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ था। केन्द्र में उपलब्ध सुविधाओं को देखते हुए फिर से पुरस्कार मिलने की उम्मीद की जा रही है। गुणवत्ता को बनाये रखने के लिए निरीक्षण के लिये राज्य की टीम आयी थी जिसमे डॉ. रात्रे एवं राजू नारंग थे। अस्पताल के सभी छः विभाग ओपीडी, आइपीडी, प्रसव कक्ष, लैब्रोरी, फार्मेसी मे सेवाओ का रिकार्ड देखा व स्टाफ इन्टव्यू लिया गया।प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी डॉ किशोर साहू ने बताया कि राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक सर्टिफिइड होने पर अस्पताल में आने वाले मरीजों की सुविधाओं में इजाफा होगा। अस्पताल का रख रखाव, सुविधा एवं सेवाऐ राष्ट्रीय मानक के अनुरूप रखी जाती है।
प्रत्येक कार्य स्टैण्ड आपरेटिव प्रोसीजर के आधार पर किया जाता जैसे जैव अपशिष्ट प्रबंधन, अस्पताल की सफाई, ओपीडी, आईपीडी, लैब व इसी प्रकार अस्पताल मे उल्टी, दस्त, बुखार, मलेरिया, टाईफाईट कुष्ट, टीबी, निमोनिया जैसे अन्य संक्रामक बीमारी का उपचार स्टैण्डर्ड ट्रीटमेंट गाईडलाईन के आधार पर किया जाता है। क्षेत्र के लोगों को अच्छे सुविधा मिले उसके लिए अलग पाॅलिसी है और प्रत्येक माह सभी कार्यों का समीक्षा लिया जाता है। अनावश्यक इंजेक्शन एंटी बायोटिक दर्द निवारक दवाईया नही दी जाती ताकी उससे होने वाले दुस्प्रभाव से बचा जा सके और यहा सभी उपचार नि:शुल्क होता है। उसी प्रकार गर्भवती महिलाओं की जांच भी प्रोटोकॉल के अनुसार होती है। प्रसव के पहले या प्रसव के दौरान होने वाली समस्याओ से अच्छे से प्रबंधन किया जाता है। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द सांकरा मे हाई बीपी, सुगर, रक्त अल्पता, सिकलीन, मानसिक रोग का भी निःशुल्क जांच एवं स्टेण्डर्ड ट्रीटमेंट गाईडलाईन के तहत् उपचार किया जाता है जिससे लकवा हार्टअटैक किडनी रोगजैसे गंभीर समस्याओ को कम करने मे मदद मिलती है। यहां पर मुंह का कैंसर स्तन कैंसर, बच्चदानी कैंसर, का निःशुल्क स्क्रीनिंग किया जाता है जिससे बीमारी का जल्द से जल्द पता चलने पर उपचार सही समय मे किया जा सके। सांकरा सेक्टर के अतंर्गत आने वाले सभी गांवों में गर्भवती एवं बच्चों का टीकाकरण के साथ साथ राष्ट्रीय कार्यक्रमो का संचालन किया जाता है।
सांकरा के अन्तर्गत 54गाँव व 42200 की जनसंख्या है। राज्य टीम के निरीक्षण के दौराण प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी किशोर साहू, संजय साहू, यतेन्द साहू यजुवेन्द्र सोम, गौतम कश्यप, शारदा ठाकुर कमलेश्वरी साहू, रितु ठाकुर, इंदु ध्रुव, व्हीएस ध्रुव, सी कोर्राम, कुतरूणा ध्रुव, भुपेन्द्र ध्रुव, मंशाराम नेताम, भूमेश निर्मलकर, मनिकदास मनिकपुरी, सागर प्रजापति उपस्थित थे।