रानी अहिल्याबाई होल्कर की त्रि शताब्दी जन्म जयंती के अवसर पर व्यख्यान माला का आयोजन

0

 रानी अहिल्याबाई होल्कर की त्रि शताब्दी जन्म जयंती के अवसर पर व्यख्यान माला का आयोजन

अपनी प्रजा को संतान की तरह मानने से लोकमाता कहलायी अहिल्याबाई होल्कर... दिनेश्वरी नेताम  

 

उत्तम साहू, दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज 

नगरी/ पुण्य श्लोक लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की त्रि शताब्दी जन्म जयंती आयोजन समिति खंड नगरी के द्वारा व्यख्यान माला का आयोजन हायर सेकेंडरी स्कूल देवपुर में आयोजित किया गया, कार्यक्रम के मुख्य वक्ता जनपद अध्यक्ष दिनेश्वरी नेताम थी, इस मौके पर रानी अहिल्याबाई के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए श्रीमती नेताम ने कहा की, मालवा इंदौर की महारानी अहिल्याबाई होल्कर ने लोक कल्याण और जनकल्याण के अनगिनत कार्य किये,नारी शक्ति की शिक्षा की शुरुआत आज से 300 साल पहले हो चुका था ,जल प्रबंधन के लिए कुंआ एवं तालाबों का निर्माण करवाने के साथ ही पर्यावरण के लिए फलदार और छायादार पेड़ लगवाए,रोजगार के लिए महेश्वरी साड़ी उद्योग की शुरुआत पहले हो चुकी थी,उपाध्यक्ष हुमित लिमज़ा, ने कहा कि आज वर्तमान ने नारी समाज की कठिनाई को अवगत कराते कहा कि महिलाएं आज भी संघर्ष कर रही है, हमे आज उनको जागरूक कराने की आवश्यकता है, 

पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेमलता नागवंशी ने कहा साधरण परिवार की बेटी अत्यंत ही शिव भक्त और साहसी थी,अपने अदभुत प्रतिभा के कारण राजघराने की बहू बनी अपने शासन काल मे सोमनाथ मंदिर का जीर्णोद्धार किया पूरे भारत वर्ष के मंदिरों का जीर्णोद्धार, किया तालाब कुआं, बावड़ी ,नदियों के घाटों का निर्माण करवाया,इस महती अवसर पर आयोजन समिति के जिला उपाध्यक्ष राजेश तिवारी ,खण्ड अध्य्क्ष आर एल देव, चित्रोत्पला साहित्य परिषद के अध्यक्ष प्रदीप जैन,खंड सचिव अधिवक्ता तुलसी राम साहू,चित्रांश नागवंशी ,जन भागीदारी समिति के गंगा राम नेताम ग्राम पटेल हुलेश्वर नेताम,विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य एस के ध्रुव, के एल गंजीर, टी आर अटल,श्री मति टी ध्रुव, पूजा यादव,डामीन साहू,सु श्री शेष साहू,एवम विद्यालय के भैय्या बहन कु चंचल,शिवेन्द्री ,रोशनी,डिगेश्वरी ,याचना,नीलेश वैभव निर्मलकर,एवम समस्त विद्यर्थि गण उपस्थित रहे!

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !