नगरी वन परिक्षेत्र में घूम रहा है हाथियों का दल धान की फसल को किया नुकसान..वन विभाग ने जारी किया अलर्ट

 नगरी वन परिक्षेत्र में घूम रहा है 30 से 35 हाथियों का दल..धान की फसल को किया नुकसान..वन विभाग ने जारी किया अलर्ट 

अलर्ट ग्राम..भैंसामुडा मटियाबहारा चारगांव खुदुरपानी,खरका , तुमबहरा,जबर्रा, बिलभद्दर, कल्लेमेटा,डोंगरडुला,ग़ज़कन्हार, चुरियाराडीही।


उत्तम साहू 

नगरी / सिकासेर दल हाथीयों का दल एक बार फिर से नगरी परिक्षेत्र में घूम रहा है जिसकी संख्या 30 से 35 है जिसका अंतिम लोकेशन - नगरी परिक्षेत्र कक्ष क्र.—339 RF ठाकुरदेव बहरा, तुमबहारा परिवृत मटियाबाहरा परिसर में है,वनविभाग के द्वारा अलर्ट ग्राम..भैंसामुडा मटियाबहारा चारगांव खुदुरपानी, खरका , तुमबहरा, जबर्रा, बिलभद्दर, कल्लेमेटा,डोंगरडुला, ग़ज़कन्हार, चुरियाराडीही।




निगरानी दल प्रमुख/सदस्य श्री सुभाष ध्रुव Rfo, झम्मन कश्यप cfo,श्री मोहम्मद रिजवान रिजवी bfo, श्री शेख अब्दुल कादिर bfo मुनीर bfo, रामकुमार ध्रुव bfo,महेंद्र ध्रुव bfo,महेश नेताम.हाथी मित्र दल,निरंजन,श्रवण मरकाम.हाथी मित्र दल

साथ में सुरक्षा श्रमिक हाथी निगरानी दल में शामिल हैं, इसके साथ ही वन विभाग के द्वारा आसपास के सभी ग्राम के ग्रामीणों को अलर्ट रहने की चेतावनी दी है। जंगल की ओर न जावे, वनमार्ग एवं मुख्य मार्ग पर सावधानी से चले, हाथी दिखने या जानकारी मिलने पर वन विभाग को सूचित करने की अपील किया है।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !