कांकेर..प्रेमिका के हत्यारे का शव पेड़ पर लटका मिला.. तीन दिन पहले प्रेमिका की हत्या कर फरार हो गया था
कांकेर/ चारामा थाना क्षेत्र के सरारपारा में युवती की मिली लाश के तीसरे दिन उसके प्रेमी की लाश दुर्ग जिले के रानीतई से बरामद की गई है। उसका शव सड़क के किनारे पेड़ फांसी के फंदे पर लटका मिला है। घटनास्थल के पास ही उसकी बुलेट खड़ी मिली है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में प्रेमिका की हत्या होने की पुष्टि के बाद परिस्थिति जन्य साक्ष्य के आधार पर पुलिस ने लापता प्रेमी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था। चारामा के सरारपारा में 18 नवंबर की सुबह एक कमरे में युवती लिपिका देवांगन निवासी नाकापारा की लाश बरामद की गई थी। प्रथम दृष्टया मामला प्रेम-प्रसंग में गला घोंटकर हत्या करने का प्रतीत हो रहा था। जिस कमरे में लाश मिली वह युवती के प्रेमी दीपचंद देवांगन निवासी सरारपारा का है। दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग था, लेकिन प्रेमी ने आठ माह पूर्व अप्रैल में गांव में युवती से सामाजिक रिति रिवाज से शादी कर ली थी।
इसके बाद भी दोनों के बीच संबंध बना रहा। पत्नी के मायके जाने पर 17 नवंबर को प्रेमी ने प्रेमिका को फोन कर अपने घर बुलाया था। इसके बाद से वह लापता थी। 18 नवंबर को उसकी लाश कमरे से बरामद की गई थी, लेकिन प्रेमी लापता था। हालांकि प्रेमी के खुदकुशी के बाद प्रेमिका की हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सकेगा। प्रेमी के खुदकुशी करने के बाद इस हत्याकांड व खुदकुशी की फाइल बंद हो जाएगी। रानीतरई पुलिस मामले में मर्ग कायम कर जांच कर रही है।
एसडीपीओ मोहशीन खान ने बताया कि आरोपी शादीशुदा था। उसकी पत्नी माइके गई हुई थी। उसके घर मे कोई था नहीँ। लड़की उसके घर पहुंची है उनके बीच में आपस मे क्या वाद-विवाद हुआ है, जिससे घटना हुई है इसकी जांच की जा रही है। आरोपी लड़के के पास से किसी प्रकार का सुसाइड नोट नहीं मिला है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।