11 तारीख गुरुवार को बांधा में मड़ाई मेला का आयोजन
उत्तम साहू
नगरी /गट्टासिल्ली- समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से 11 दिसंबर बुधवार को आदिशक्ति देवी अलसाईन माई का फुल मड़ाई का आयोजन ग्राम बांधा (दुगली) में रखा गया है। ग्राम व्यवस्था समिति के सचिव हरक मंडावी ने बताया कि इस मड़ाई में 12 गांवों की देवी - देवताओं का आगमन होगा। उन्होंने आगे बताया कि देव - विग्रहों का पूजा- अर्चना कर सुख- समृद्धि की कामना की जाती है एवं ग्रामीणों के लिए रात्रि कालीन मनोरंजन के लिए जय शेरावाली मां छत्तीसगढ़ी नाचा पार्टी मावलीभांटा उड़ीसा का आयोजन रखा गया है। आयोजन की तैयारी में समिति के सदस्यगण जूटे हुए हैं।