नगर की बेटी कु.लोकश्री श्रीवास CG PSC में सहकारिता विस्तार अधिकारी के पद पर चयनित
परिजनों में हर्ष व्याप्त नगर वासियों ने दी बधाई
उत्तम साहू, दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज
धमतरी/ नगरी- कहावत है कि अपने लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ने से लक्ष्य की प्राप्ति जरूर होती है इस बात को चरितार्थ किया है नगर पंचायत नगरी की होनहार बिटिया कु.लोकश्री श्रीवास ने, उन्होंने अपने 9 वें प्रयास में CGPSC-2023 में सहकारिता विस्तार अधिकारी के पद पर चयनित हुई। इसके पूर्व तीन बार इंटरव्यू तथा 8 बार मुख्य परीक्षा (लिखित) दे चुकी है , तथा वर्तमान में सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी के पद पर कार्यरत है। कु. लोकश्री ने बताया कि प्राथमिक स्तर की पढ़ाई शास० कन्या प्राथ. शाला नगरी, कक्षा 10 वी सरस्वती शिशु मंदिर नगरी, 12 वीं शास श्रृंगी ऋषि उच्च माध्य विद्यालय नगरी तथा इसके बाद B.Sc. (Bio-Technology) व M.Sc. (chemistry) की पढ़ाई शास. डी. बी. गर्ल्स कालेज रायपुर से पढ़ाई की है। इनके पिता श्री रामकुमार श्रीवास, सेवानिवृत्त शिक्षक तथा माता - सीता श्रीवास गृहणी है।
लोकश्री ने बताया कि इस सफलता का श्रेय माता-पिता, परिवार, सभी गुरुजन, ईष्ट मित्रों को है। कु. लोकश्री के इस सफलता पर सेन समाज के अध्यक्ष प्रकाश सेन, सचिव देवेन्द्र सेन, भरतलाल सेन, टीकम सेन, मदन सेन, ललित सेन, प्रताप सुरेशा, बनवाली सेन सहित संबंधीजन, गुरुजन ,मित्रो ने खुशी व्यक्त कर बधाई दी तथा सेन समाज का नाम रोशन करने पर सेन समाज द्वारा बधाई दिया गया समाज में इस सफलता पर हर्ष व्याप्त है l