जातीय जनगणना करवाकर सभी वर्गो को दे आबादी के अनुसार बराबर हिस्सेदारी - अधिवक्ता शत्रुहन सिंह साहू

0

 


जातीय जनगणना करवाकर सभी वर्गो को दे आबादी के अनुसार बराबर हिस्सेदारी - अधिवक्ता शत्रुहन सिंह साहू

 पिछड़ा अति पिछड़ा जगाओ यात्रा के तहत आयोजित राष्ट्रीय अधिवेशन में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए अधिवक्ता शत्रुहन सिंह साहू 


उत्तम साहू 

धमतरी/ 8 दिसंबर- अखिल भारतीय पिछड़ा वर्ग संघ के तत्वाधान में देश व्यापी पिछड़ा - अति पिछड़ा जगाओ यात्रा किया जा रहा है इसी क्रम में बिहार प्रांत के गोपालगंज जिला मुख्यालय स्थित रॉयल पैलेस में राष्ट्रीय अधिवेशन का आयोजन किया गया जिसमे कई राज्यों से पहुंचे संघ के पदाधिकारियों, सामाजिक, बौद्धिक संगठनों के संचालकों, लेखकों, चिंतकों तथा महिलाओं सहित हज़ारों कार्यकर्ताओं ने एक सूर से देश में जातिगत जनगणना करवाकर सभी वर्गो को आबादी के अनुसार समान हिस्सेदारी देने l एवं मंडल आयोग को पूर्णतः लागू करने की गगनभेदी नारों के साथ जोरदार आवाज बुलंद की तथा मांगें पूरी नहीं होने पर सड़क पर उतर कर आंदोलन करने की चेतावनी दी।

इस अवसर पर सम्मेलन के मुख्य अतिथि ओबीसी संयोजन समिति (छ ग) के संस्थापक एवम संघ के राष्ट्रीय महासचिव अधिवक्ता शत्रुहन सिंह साहू ने भारतव्यापी पिछड़ा वर्ग आंदोलन के सूत्रधार त्यागमूर्ति आर एल चन्दापुरी के तैल चित्र पर मालार्पण और दीप प्रज्वलित करते हुए तालियों की गड़गड़ाहट के बीच कहा कि- " यह यात्रा गैरबराबरी और असमानता को मिटाने के लिए किया जा रहा है, जिसमे आप सभी पिछड़े, अतिपिछड़े, गरीब, वंचितों को एकजुट होने की जरूरत है तभी हम सामाजिक न्याय, संवैधानिक मांगों व तर्कों पर खड़े रह सकेंगे । आज हमारे समाज से ही आने वाले कुछ स्वार्थी व नव सामंतवादी नेताओं की वजह से जाति-उपजाति में बंटने से पिछड़ा वर्ग की अवधारणा ही वेंटिलेटर पर है जिसकी वजह से सभी क्षेत्रों में हमारी आबादी के अनुसार हिस्सेदारी सुनिश्चित नहीं हो पा रही है। वहीं पिछड़ा विरोधी शक्तियां कानूनी व तकनीकी पेंच फंसा कर धनतंत्र, भ्रष्ट नौकरशाही तंत्र तथा नारतंत्र के जबड़े में हमारे अधिकारों को कैद करने की कुत्सित चाल चल रही है, इससे मुक्ति दिलाने का एक ही रास्ता है आबादी के अनुसार सामान हिस्सेदारी। "

हम बहुसंख्यक उत्पादक समाज कब तक अधिकारों की भीख मांगते रहेंगे अब हमें सड़को पर निकलना ही होगा।

उन्होंने आगे कहा कि- इन्द्र कुमार चंदापुरी जी के नेतृत्व में चल रही यह यात्रा सही मायनों में हमारे संवैधानिक अधिकारों और आरक्षण वृद्धि जैसे संवेदनशील मुद्दों को मजबूती प्रदान करती है, सामाजिक न्याय की स्थापना के बिना देश व प्रदेश का समुचित विकास संभव नहीं है । देश की आजादी के 76 साल बीत जाने के बावजूद भी आज पिछड़े वर्ग के लोग अपने अधिकारों की सुरक्षा को लेकर सशंकित हैं, हम बहुसंख्यक होकर भी याचक की भूमिका में हैं, यह सबसे बड़ा दुर्भाग्य है।  

सम्मेलन की शुरुआत में सभी आगत अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर स्वागताध्यक्ष डॉ एच पी सिंह ने किया। स्कूली बच्चों द्वारा गायन प्रस्तुति की गई। सम्मेलन को राष्ट्रीय अध्यक्ष इंद्र कुमार सिंह चंदापुरी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सी एल गंगवार उत्तर प्रदेश, श्रीमति शान्ति शाह महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष, उपाध्यक्ष धनराज सिंह, सुधीर कु. पटेल , नवल किशोर गुप्ता , कृष्णनंदन साहू , फुलेश्वर कानू सहित विभिन्न प्रदेश से आए पदाधिकारीयों ने भी संबोधित किया।



Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !