जिले के 2 प्रधान आरक्षकों का सहा.उप निरीक्षक के पद पर प्रमोशन
पुलिस अधीक्षक ने स्टार लगाकर दोनों प्रधान आरक्षक को सहा. उप निरीक्षक के पद पर दी पद्दोन्नति
उत्तम साहू
धमतरी/ पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर श्री अमरेश कुमार मिश्रा (भा.पु.से.) द्वारा आदेशानुसार पदोन्नति हेतु जारी योग्यता सूची वर्ष 2024 के अनुसार पीपी कोर्स उत्तीर्ण करने के उपरांत आज दिनांक- 14/12/2024 को पुलिस लाईन धमतरी में पुलिस अधीक्षक धमतरी श्री आंजनेय वार्ष्णेय एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मणीशंकर चन्द्रा ने पद्दोन्नत हुए 02 प्रधान आरक्षक को स्टार लगा कर सहायक उप निरीक्षक पद पर श्री ईशु कुमार साहू और श्री राम सिंह साहू को पद्दोन्नति प्रदान दिया गया।
पदोन्नत अधिकारी को पुलिस अधीक्षक श्री आंजनेय वार्ष्णेय ने इस अवसर पर पदोन्नत अधिकारी को संबोधित करते हुए कहा कि पदोन्नति निम्न पद से बेहतर कार्य करने के पश्चात उच्च पद की ओर बढ़ने वाली प्रगति है।जिसमें कर्तव्यों में भी परिवर्तन आ जाता है, जिम्मेदारी एवं कार्यो में भी वृद्धि होती है।जिसे बखूबी से निभाने के निर्देश दिये गये तथा पदोन्नत अधिकारी को पदोन्नति की शुभकामनाएं देते हुए मिष्ठान खिलाकर मुंह मीठा कराया गया।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मणीशंकर चन्द्रा, एसआरसीनिरी.(एम) श्रीमती लक्ष्मी ध्रुव,सउनि.रामावतार राजपूत,प्रआर.डिगेश शर्मा आर.खोमेश्वर ध्रुव सहित पुलिस अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे जिन्होंने पद्दोन्नत हुए अधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दिये।