अज्ञात वाहन की ठोकर से पुलिस आरक्षक की दर्दनाक मौत..
धमतरी/ जिले में सड़क हादसा लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। आए दिन हो रहे हादसे में मौत का आंकड़ा बढ़ते जा रहा रहा है। ऐसे ही फिर एक सड़क हादसा हुआ है,जहा आज्ञात वाहन की चपेट में बाईक चालक पुलिस आरक्षक की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा की सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुँची और आगे की कार्रवाही में जुट गई है। बताया जा रहा है कि पुलिस आरक्षक केशव मुरारी अपने बाईक से अपने घर सम्बलपुर जा रहा था।तभी रिलायंस पेट्रोल पंप के पास एक आज्ञात टैंकर वाहन ने अपने चपेट में ले लिया।जिसके चलते पुलिस जवान की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इधर नगरी में पेट्रोल पंप के पास एक तेज रफ्तार बेलोरो वाहन ने बाइक सवार को अपने चपेट में ले लिया इस घटना में बाईक चालक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर प्राथमिक ईलाज के बाद जिला अस्पताल रिफर कर दिया है। युवक की हालत गंभीर बनी हुई है।