पेशंनर्स समाज का 30 वां स्थापना दिवस विधायक अंबिका मरकाम के मुख्य आतिथ्य में हुआ संपन्न

 

 पेशंनर्स समाज का 30 वां स्थापना दिवस विधायक 

अंबिका मरकाम के मुख्य आतिथ्य में हुआ संपन्न

कार्यक्रम के प्रारंभ में आर.आर ध्रुव सिहावा ने आध्यात्मिक संदेश सभा को प्रेषित किया,



उत्तम साहू 

नगरी/ विगत 30 दिसंबर 2024 दिन सोमवार को पेंशनर्स समाज के द्वारा 30 वां स्थापना दिवस एवं वार्षिक सम्मेलन बड़े ही उल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिहावा विधायक श्रीमती अम्बिका मरकाम एवं आर एल देव की अध्यक्षता में कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती माता की पूजा अर्चना एवं सुशीला सोनी के सरस्वती वंदना के सुरीली तान के साथ प्रारंभ हुआ जिसमें विशेष अथिति के आसंदी पर श्रीमती दिनेश्वरी नेताम अध्यक्ष जनपद पंचायत नगरी, जियाउद्दीन रिजवी पार्षद नगर पंचायत नगरी, चेतन भारती प्रांताध्यक्ष छ.ग. पेंशनर्स समाज रायपुर, संरक्षक द्वय ए,एल बनपेला, के एस श्रीमाली एवं वरिष्ठ पेंशनर्स साथी 94 वर्षीय ऋषिराम कंचन उपस्थित रहे।

छ.ग.पेंशनर्स समाज नगरी की परंपरा रही है कि प्रतिवर्ष जो पेंशनर्स साथी 80 वर्ष पूर्ण कर लेते हैं उन्हें पेंशनर्स समाज नगरी के द्वारा सम्मान किया जाता है। इस परंपरा को निभाते हुए इस स्थापना दिवस में भी 09 पेंशनर्स साथी बिसाहीन बाई ध्रुव, मंगतू राम ध्रुव, कार्तिक राम साहू, गजरूराम मरकाम, मांगियाराम चनाप, नोहरसिंह सोम, सुरित राम ध्रुव, मेहतरीन बाई यादव, फगनतिन बाई साहू को सम्मान किया गया। इस मौके पर पेंशनर्स समाज की ओर से मुख्य अथिति को अभिनन्दन पत्र सौंपा गया। सचिव प्रतिवेदन पी आर चंद्रवंशी ने प्रस्तुत किया तथा पेंशनर्स समाज कोष के आय - व्यय का पठन कोषाध्यक्ष जी एस वर्म्स ने किया।

इस महती सभा को दिनेश्वरी नेताम विशेष अथिति, चेतन भारती विशेष अथिति, ए एल बनपेला विशेष अथिति, माननीया अम्बिका मरकाम मुख्य अथिति एवं आर एल देव अध्यक्ष ने सम्बोधित किया। कार्यक्रम के अंत में एल एल नाग जोन प्रभारी बेलरगांव ने आभार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का संचालन गौतम चंद साहू संयुक्त सचिव एवं बी एल सारवां संघठन सचिव ने किया, इस कार्यक्रम को सफल बनाने में आर एल देव, पी आर चंद्रवंशी, जी सी साहू, ए एल बनपेला, जी एस वार्म, बी एल सारवां, के एल सिन्हा, डॉक्टर किशोर सोम, दुर्गेश नंदन शर्मा, शारदा प्रसाद ग्वाले, रमेश कुमार नाग, रमेश कुमार सारवा, आर पी तिवारी, जी एस मांडले, जोन प्रभारीगण लखन लाल नाग, एम आर चनाप, एल एस गजपाल, एस के चौहान,के एन पांडेय, के के परिहार, के एस श्रीमाली,एन के श्रीमाली का अंतिम क्षणों तक विशेष योगदान रहा है, 

कार्यक्रम में अलका गजपाल, जगदीश सोनी, सुदर्शन चनाप, वीरेन्द्र कुमार साहू, वीरेन्द्र कुमार यदुराज, गोवर्धन लाल साहू, रिखीराम साहू, शुद्धूराम साहू, धनेश कुमार, नरेन्द्र नाग, जगदीश राम साहू आदि के साथ लगभग 270 पेंशनर्स साथी उपस्थित थे,

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !