नगर में घूम रहे विक्षिप्त युवक को समाजसेवियों के द्वारा भेजा गया रायपुर आश्रम
उत्तम साहू
नगरी साँकरा/ सांकरा रानीगांव के आस पास घूमते एक 58 वर्षीय विक्षिप्त बुजुर्ग व्यक्ति एवं मानसिक रूप से कमजोर युवक जो केरेगांव घाटी के पास घूमते हुए मिला है,जिसको नगरी नगर के समाज सेवी श्री सन्नी छाजेड़,तनु सोनी,अनिल वाधवानी, खेमराज साहू,कमलेश कश्यप के द्वारा भोजन खिलाकर, किराए की कार करके अपना घर आश्रम भेजा गया।
बता दें कि वहां पर विक्षिप्त घूमंतु व्यक्तियों का उचित सेवा तथा आवास की सुविधा के साथ साथ इलाज किया जाता है।