पालवाड़ी सोनझरी के पास अवैध मुरुम उत्खनन की शिकायत पर विधायक ने लिया जायजा
भारतमाला सड़क में डाली जा रही है मुरूम खनिज विभाग को नहीं है जानकारी
उत्तम साहू
धमतरी/ नगरी - भारत माला प्रोजेक्ट के तहत विशाखापट्टनम से रायपुर तक बनने वाली सड़क में दिलीप बिल्डकॉन लिमिडेट कंपनी के द्वारा विगत कई महीनों से पालवाड़ी सोनझरी के पास अवैध रूप से मुरुम उत्खनन किया जा रहा है,जिसके लिए किसी भी प्रकार की आधिकारिक परमिशन नहीं ली गई है जिसमें रोजाना लगभग 100 ट्रिप के करीब मुरुम की खनन कर कंपनी के द्वारा भारतमाला में अवैध रूप से डाला जा रहा है ज्ञात हो की भारतमाला का रोड अरबो खरबों रुपए की लागत से बनाया जा रहा है लेकिन मुरूम के लिए परमिशन नहीं होना प्रश्न चिन्ह खड़ा कर रहा है?
इसकी शिकायत ग्रामीण जनों ने विधायक महोदया से की थी जिस पर विधायक सिहावा अंबिका मरकाम ने मुरुम खनन स्थल पहुंचकर अवैध उतखानन के संबंध में जायजा लिया तो पता चला कि इसकी जानकारी खनिज विभाग को नही है जिसे विधायक मरकाम ने संज्ञान में लेते हुए इस अवैध उत्खनन पर विभागीय जांच कराने की बात कही जो कि क्षेत्र के प्रति विधायक महोदया के संवेदनशील को दर्शाता है,विधायक महोदया के द्वारा क्षेत्र में निरंतर दौरा कर विभगीय स्तर के कामकाज को बारीकी से देखते हुए क्षेत्र में हो रहे अवैध क्रियाकलापों पर तत्काल कार्यवाही करने के लिए हमेशा तत्परता से कार्य कर रही है।