विधायक अंबिका मरकाम ने विभिन्न धान खरीदी केन्द्रों का किया निरीक्षण

 विधायक अंबिका मरकाम ने विभिन्न धान खरीदी केन्द्रों का किया निरीक्षण

किसानों ने बताया कि टोकन कटाने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है 


उत्तम साहू 

नगरी/ छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के निर्देशन में सिहावा विधानसभा क्षेत्र की विधायक अंबिका मरकाम ने विधानसभा क्षेत्र के फरसापानी ,गट्टासिल्ली, आमदी (कहरैया) दुगली के धान उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण किया, इस दौरान धान खरीदी के क्रियाकलापों को बारीकी से अवलोकन कर उपस्थित किसानों से चर्चा कर समस्याओं को जाना जिस पर किसानों ने बताया कि टोकन कटाने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा टोकन को ऑनलाइन के माध्यम से 60% व ऑफलाइन से 40% काटा जा रहा है और ऑनलाइन में कुछ समय के लिए एप को खोला जाता है और ऑफलाइन में सिर्फ 40% ही काटा जा रहा जिससे अधिक्तर किसानों का समय मे टोकन नही कट पा रहा है साथ ही धान खरीदी केन्द्रों में खरीदी किये गए धान की तौल करने पर तौल कहि कहि ज्यादा देखने को मिला, वही किसान असमंजस्य की स्थिति में है, 




सरकार ने अपने घोषणा पत्र में किसानों से 3100 प्रति कुंटल धान खरीदी कर पंचायत में एक मुस्त राशि देने का वादा किया था परन्तु अभी की स्थिति में 22. 20 रुपया पतला धान और मोटा धान 23 रु.की दर से खरीदी की जा रही है,और पतला को भी मोटा के रेट से काटा जा रहा है जो किसानो के साथ वादाखिलाफी है, किसानों ने यह भी बताया है कि सरकार ने पिछले समय के बोनस देने का भी वादा किया था जिसमें अभी भी बोनस की राशि नहीं दिया गया है साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने अभी धान के मूल्य में 117 रुपया की बढ़ोतरी की है इस हिसाब से राज्य सरकार को 32.17 रुपए में धान की खरीदी के लिए राशि जारी करना चाहिए,जिस पर विधायक अंबिका मरकाम ने धान खरीदी के संबंध में सभी प्रकरणों को विधानसभा सत्र में उठाने की बात कही साथ ही उपस्थित अधिकारियों को भी किसान के साथ सामंजस्य बिठाकर धान खरीदी करने के लिए निर्देशित किया है,

निरीक्षण के दौरान भानेद्र ठाकुर,शिव कुमार, परिहार,कृति मरकाम, प्रमोद, कुंजाम, महेन्द्र पाण्डेय मयंक ध्रुव, अनवर सिद्दकी, शत्रुघन साक्षी, अनूप वट्टी, रतेवश्वर नेताम, नोहर ,नेताम, नटवर नेताम, गजेंद्र माण्डवी,राजू कवडे, गिरधर, सूरज सिंह, सुकालू निर्मकार, फलेन्द्र माण्डवी, मन्नू नेताम, पन्ना लाल कस्यप, रमेश्वर मरकाम, रमेश वट्टी, आदि की उपस्थिति रही...

.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !