मुनईकेरा स्कूल में अतिरिक्त कक्ष का हुआ लोकार्पण
उत्तम साहू
नगरी- ग्राम पंचायत ग्राम मुनईकेरा में प्राथमिक शाला में नवनिर्मित अतिरिक्त कक्ष भवन का लोकार्पण जनपद अध्यक्ष दिनेश्वरी नेताम के मुख्य आतिथ्य, जनपद उपाध्यक्ष हुमित लिमजा, सरपंच मुनईकेरा महेन्द्र नेताम एवं ग्राम वासियों की उपस्थिति में किया गया। स्कूल शिक्षा मद अंतर्गत ग्राम मुनईकेरा के प्राथमिक शाला परिसर में रू.24.40 लाख की लागत से ग्रामीण यांत्रिकी विभाग द्वारा एक अतिरिक्त कक्ष निर्माण किया गया, इस मौके पर जनपद अध्यक्ष दिनेश्वरी नेताम ने ग्राम विकास में सभी की सहभागिता को आवश्यक बताते हुए शाला विकास समिति और ग्रामवासियों को नवीन भवन के लिए बधाई दी। उन्होंने आगे कहा कि व्यक्ति के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा आवश्यक है। गांव के सभी निर्णय सर्वसम्मति से लेने का आह्वान किया। जनपद उपाध्यक्ष हुमित लिमजा ने ग्रामवासियों को शिक्षा के लिए सजग रहने का निवेदन किया। इस दौरान ग्रामीणों ने जनपद अध्यक्ष से स्वास्थ्य केन्द्र प्रारंभ कराने के लिए निवेदन किया। इस अवसर पर मुनईकेरा के सरपंच महेन्द्र नेताम ने धन्यवाद करते हुए आभार माना। कार्यक्रम में शाला विकास समिति के अध्यक्ष परमेश्वर मंडावी, भुवन लाल ध्रुव, वार्ड पंच सोहद्रा नेताम, रामरतन नेताम, नर्मदा ध्रुव, राजाराम नेताम, प्रहलाद नेताम, रोशन सूर्यवंशी, किरण अहिल्या नेताम, पालकगण एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे।