थाना दुगली द्वारा ग्राम जबर्रा में आयोजित किया गया एक दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता

 


सामुदायिक पुलिसिंग/सिविक एक्शन के तहत

थाना दुगली द्वारा ग्राम जबर्रा में आयोजित किया गया एक दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता

दुगली थाना क्षेत्र के अलग अलग ग्रामों के कुल 6 टीमों ने क्रिकेट प्रतियोगिता में लिया हिस्सा,सभी 6 टीमों को दिया गया 1-1 बेट बाल

फाईनल मैच खुदुरपानी एवं जबर्रा के मध्य हुआ,जिसमें खुदुरपानी कि टीम रही विजेता एवं उप विजेता रही जबर्रा की टीम

उत्तम साहू/दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज 

धमतरी/नगरी - पुलिस अधीक्षक श्री आंजनेय वार्ष्णेय के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री शैलेन्द्र कुमार पाण्डे के नेतृत्व में (सिविक एक्शन)सामुदायिक पुलिसिंग के तहत धमतरी पुलिस,थाना दुगली द्वारा ग्राम जबर्रा में एक दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित किया गया था।जिसमें थाना क्षेत्र के अलग अलग ग्रामों के ग्राम जबर्रा, चारगांव,भैंसमुडा,खरखा,खुदुरपानी मटियाबहरा के कुल 06 टीमों ने क्रिकेट प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था। इस प्रतियोगिता में फायनल मैच ग्राम खुदुरपानी एवं ग्राम जबर्रा के टीमों मध्य खेला गया।जिसमें ग्राम खुदुरपानी की टीम प्रथम रही और खुदुरपानी की टीम को 2100/- रुपये एवं द्वितीय पुरूस्कार ग्राम जबर्रा की टीम को द्वितीय ईनाम 1100/- रुपये,शिल्ड ट्राफी एवं सभी खिलाड़ियो को वितरण किया गया। सभी थाना प्रभारियों को अपने बेसिक पुलिसिंग के साथ साथ सामुदायिक पुलिसिंग किये जाने के भी निर्देश दिये गए हैं।

उक्त कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री शैलेन्द्र कुमार पाण्डे,थाना प्रभारी दुगली निरी. टूमन लाल दडसेना एवं थाना दुगली स्टॉफ सहित जबर्रा के ग्राम वासी एवं युवा बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !