अवैध रुप से शराब ले जा रहे दो आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे
आरोपियों से कुल 50 पौवा देशी मशाला/प्लेन,शराब कीमती 5180/ रू,प्रयुक्त वाहन कीमती 10,000/- रूपये कुल 15180/रू.जप्त कर,धारा 34 (2) आब०एक्ट के तहत की गई कार्यवाही
धमतरी/उत्तम साहू
संक्षिप्त विवरण धमतरी पुलिस थाना सिटी कोतवाली धमतरी को मुखबिर के सूचना मिली की नहर नाका शराब भट्ठी के पास हरफतराई रोड धमतरी के पास दो व्यक्ति अपने काले रंग के डीलक्स मोटर साइकिल क्र.CG.27-B 3512 में अवैध रूप से थैले में शराब रखकर ले जा रहे हैं की सूचना के आधार पर शराब रेड कार्यवाही कर आरोपी ईमन सतनामी एवं प्रमोद कुमार बेर के कब्जे से प्लास्टिक झोला के अंदर 33 पौवा देशी मशाला एवं 17 पौवा प्लेन शराब कीमती 5180/- रूपये,प्रयुक्त डीलक्स मोटर सायकिल कीमती 10,000/- रुपये जुमला कीमती 15180/- को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना सिटी कोतवाली धमतरी में धारा 34(2)आबकारी एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही कर दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजी जा रही है।
आरोपीयों का नाम
(01) ईमन सतनामी उर्फ ईमान पिता सूरजभान सतनामी उम्र 30 वर्ष सा० हरफतराई बिजली आफिस के पास धमतरी
(02):प्रमोद कुमार बेर पिता स्व० राम प्रसाद बेर उम्र 28 वर्ष सा० हरफतराई बिजली आफिस के पास धमतरी थाना अर्जुनी
सम्पूर्ण कार्यवाही में कोतवाली से प्रआर. दीपक साहू,आर.भूपेंद्र पदमशाली,चंदर जमदार,डायमंड यादव,मिथिलेश तिवारी,देवेंद्र ध्रुव,प्रआर.हरीश साहू, आरक्षक भागवत खांडेकर,ओम प्रकाश निषाद,महिला आरक्षक प्राची गुप्ता का विशेष योगदान रहा।