उड़ीसा राज्य के प्रतिनिधी मंडल के टीम ने ग्राम पंचायत सांकरा का अध्ययन भ्रमण किया
उत्तम साहू, दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज
नगरी/ धमतरी जिले के राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित ग्राम पंचायत सांकरा के क्रिया कलापों को नजदीक से देखने 19 दिसबंर को उड़ीसा राज्य के पंचायती राज संस्थाओं के निर्वाचित प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल छत्तीसगढ़ राज्य के उत्कृष्ट पंचायतो का अध्ययन भ्रमण करने पहुंचे, इस दौरान ग्राम पंचायत सांकरा द्वारा कराए गए कार्यों एवं अभिलेखों का निरीक्षण कर काफी सराहना किया गया।
इस अवसर पर राज्य प्रशिक्षण संस्थान निमोरा के डा अशोक जायसवाल,जनपद पंचायत नगरी के पंचायत निरीक्षक आनंद साहू, ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों, ग्राम सभा अध्यक्ष बिसेन सहित महिला समूह के सदस्य उपस्थित रहे।