छत्तीसगढ़ राज्य वनसेवा संघ के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्य वन संरक्षक से मुलाकात कर समस्याओं से अवगत कराया
प्रधान मुख्य वन संरक्षक ने संघ की समस्या को सहानुभूति पूर्वक विचार कर शीघ्र समाधान करने आश्वासन दिया,
उत्तम साहू, दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज
रायपुर/ छत्तीसगढ़ राज्य वन सेवा संघ के एक प्रतिनिधि मंडल ने अपनी समस्याओं को लेकर प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख श्रीनिवास राव से मुलाकात कर समस्याओं की निदान करने की मांग को लेकर विगत दिनों मुलाकात किया,
इस दौरान घरघोड़ा के (स.व.सां) उपवन मंडलाधिकारी श्री केपी डिंडोरे को किए गए डिमोशन के संबंध में सहानुभूति पूर्वक विचार करने के साथ ही राज्य स्तर के कर्मचारियों के हित में वाहन वेतन एवं अन्य देय समय पर दिलाने, सिनीयर एडीओ जो डीसीएफ हो गए हैं उनके पदनाम के साथ सम्मान जनक व्यवहार किया जाए,
प्रधान मुख्य वन संरक्षक ने संघ के इन बातों को गंभीरता पूर्वक सुना और संबंधित समस्या को शीघ्र सुलझाने के साथ ही इसका शीघ्र समाधान करने के लिए संघ के सदस्यों को आस्वस्त किया एवं तत्वरित कार्यवाही करने अपने मातहत कर्मचारी को पत्राचार प्रसारित करने का निर्देश दिया है,
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य सेवा संघ के प्रांताध्यक्ष एम.आर साहू, रामसिंह मंडावी, विश्वनाथ मुखर्जी, बीएन दुबे, बीएस भगत मनोज चंद्राकर, आनंद कुदरिया,एस एस नाविक,विकास चंद्राकर, अविनाश ईमानुवल के.पी डिंडोरे उपस्थित थे।