नगरी ब्लॉक के मुनईकेरा,दुगली,कौहाबाहरा,कोलियारी में मनाया गया सुशासन दिवस

 नगरी ब्लॉक के मुनईकेरा,दुगली,कौहाबाहरा,कोलियारी में मनाया गया सुशासन दिवस

भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी का 100 वां जन्मदिन 



उत्तम साहू 

नगरी- भारत के पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न स्व. अटल बिहारी बाजपेयी जी के 100वां जन्मदिवस मुनईकेरा, दुगली, कौहाबाहरा, कोलियारी पंचायत के अटल चौक में सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दिनेश्वरी नेताम जनपद अध्यक्ष नगरी, विशेष अतिथि महेन्द्र नेताम सरपंच मुनईकेरा, शिवा नेताम सरपंच कौहाबाहरा, रामकुंवर मंडावी सरपंच दुगली, तुलसीराम मंडावी सरपंच कोलियारी थे।




कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष दिनेश्वरी नेताम ने अटल बिहारी वाजपेयी जी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए देश हित में किये उनके कार्यों को याद किया और बताया कि किसानों के लिए क्रेडिट कार्ड योजना प्रारंभ की। उन्होंने सदैव विचारधारा को प्राथमिकता दी। महेन्द्र नेताम सरपंच मुनईकेरा ने स्व अटल बिहारी वाजपेयी जी की 100 वीं जयंती पर उन्हें नमन करते हुए बताया कि जनजाति वर्ग के कल्याण के लिए पहली बार देश में आदिवासी मंत्रालय बनाकर जनजाति वर्ग के लिए अलग से बजट पेश किया। पहली बार अंतिम छोर पर बसे लोगों के बारे में सोचा और गांव गांव तक प्रधानमंत्री सड़क निर्माण कराया। देश में सर्व शिक्षा अभियान चलाकर बच्चों की अनिवार्य शिक्षा पर जोर दिया। परमाणु परीक्षण सहित अनेक दूरगामी योजना प्रारंभ की।

इस दौरान प्रेम सिंह मरकाम, बूथ अध्यक्ष भूषण मरकाम, आशाराम वट्टी, सदाराम यादव, शंभूनाथ टेकाम, गजेन्द्र तुमरेटी, श्यामाचरण मंडावी, अर्जुन नेताम उप सरपंच, जयसिंह सोरी, ज्वाला तुमरेटी, मोहितराम मरकाम, वीरेंद्र प्रताप सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !