भारतमाला सड़क निर्माण कार्य में लगे लोहे की सरिया,चोरी करने वाले गिरफ्तार

 


भारतमाला सड़क निर्माण कार्य में लगे लोहे की सरिया,चोरी करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार

आरोपियों के विरुद्ध थाना केरेगांव में धारा 3(5), 317(3) BNS के तहत किया गया अपराध पंजीबद्ध



आरोपियों से 10 एमएम टुकड़ा 200 नग रूपये एवं 08 एमएम का टुकडा 150 नग जुमला करीबन 17,000/- रूपये घटना में प्रयुक्त मो०सा० कीमती 20,000/- रू० कुल 37000/-रूपये किया गया जप्त

सक्षिप्त विवरण

प्रार्थी बालकिशन बाहेती द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि रायपुर विशाखापट्टनम भारतमाला सड़क निर्माण चैनेज क्र० 61+800 निकट कोटरवाही से डोकाल के मध्य रोड निर्माण काम चल रहा है जिसमें दिनांक 22.12.24 को शाम को रोड़ में जानवर ना आये इसलिए रोड़ किनारे सीमेंट खम्भा लगाये थे जिसको दिनांक 23.12.24 के सुबह साईड तरफ जाकर देखे तो सीमेंट खम्भा को तोड़कर खम्भा में लगे राड 10 एमएम का टुकड़ा करीबन 200 नग कीमती करीबन 12,000/- रूपये एवं 08 एमएम का टुकडा करीबन 150 नग कीमती करीबन 5000/- रूपये जुमला करीबन 17,000/- रूपये को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है की रिपोर्ट पर तत्काल थाना केरेगांव में अप० क्र०77/24 धारा 303 (2) बी०एन०एस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 

अज्ञात आरोपियों के पतासाजी के दौरान ग्राम बनरौद तिराहा के पास पहुंचकर पतासाजी कर रहे थे तभी ग्राम बनरौद तिराहा के पास एक मोटर सायकल में तीन लोग कुकरेल की ओर जाते दिखे जिनके पास सफेद रंग के बोरी तथा एक प्लास्टिक के थैला में लोहे के राड ले जाते दिखे जिन्हे रोककर कड़ाई से पूछताछ करने पर लोहे के राड के टुकड़ा को भारत माला रोड से चोरी करके ग्राम भोयना के कबाड़ी के पास बेचने के लिये जाना बताये जिनसे नाम पता पुछने पर अपना-अपना नाम शिव कुमार सलाम उम्र 46 वर्ष,श्रवण सलाम उम्र 40 वर्ष भावसिंग नेताम उम्र 35 वर्ष साकिन तीनों बेथवा पथरा थाना दुगली,जिला धमतरी का रहने वाला बताये जिनसे भारतमाला रोड निर्माण ग्राम कोटरवाही से डोकाल के मध्य भारतमाला रोड सडक निर्माण में रोड के किनारे बने सीमेन्ट के खम्भा को तोड़कर उसके लगे सरिया को चोरी करना बताये। आरोपीगण शिव कुमार सलाम द्वारा अपने मेमोरण्डम कथन में चोरी गये राड को भोयना कबाड़ी चन्द्रहास कोसरिया के पास बेचना बताने पर चन्द्रहास कोसरिया के कबाड़ी दुकान का तलाशी लिया गया जहां पर आरोपियों द्वारा बेचे गये लोहे के सरिया का टुकड़ा पीला रंग के बोरी के अन्दर रखे मिला लोहे के सरिया का टुकड़ा वजनी 40 कि०ग्राम किमती करीबन 6700/- रू जप्त कर चन्द्रहास कोसरिया पिता स्व० लच्छु राम कोसरिया उम्र 50 वर्ष साकिन मकेश्वर वार्ड महंत घासीदास वार्ड धमतरी द्वारा जुर्म स्वीकार करने पर आरोपियों से चोरी गये सामान 10 एमएम का टुकड़ा करीबन 200 नग कीमती करीबन 12,000/- रूपये एवं 08 एमएम का टुकडा करीबन 150 नग कीमती करीबन 5000/- रूपये जुमला करीबन 17,000/- रूपये जप्त किया गया।

तीनों आरोपियों से 10 एमएम लोहे के सरिया के टुकड़ा वजनी करीबन 50 कि०ग्रा० कीमती 10,300/- एवं घटना में प्रयुक्त मो०सा० हीरो एचएफ डिलक्स क० सी०जी० 19 बी एस 6706 कीमती करीबन 20,000/- रूपये एवं कबाडी वाला से लोहे के सरिया का टुकड़ा वजनी 40 कि०ग्राम कीमती करीबन 6700/- रूपये।कुल जुमला 37000/- रुपये जप्त कर आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

आरोपीगण का नाम

*(01)* शिव कुमार सलाम पिता स्व. बृजलाल सलाम उम्र 46 वर्ष*(02)* श्रवण सलाम पिता स्व. रामप्रसाद सलाम उम्र 40 वर्ष

*(03)* भावसिंग नेताम पिता किशनु राम नेताम उम्र 35 वर्ष सभी साकिनान बेथवा पथरा थाना दुगली जिला धमतरी (छ.ग.)

*(04)* चन्द्रहास कोसरिया पिता स्व० लच्छु राम कोसरिया उम्र 50 वर्ष साकिन मकेश्वर वार्ड महंत घासीदास वार्ड धमतरी, थाना सिटी कोतवाली धमतरी(छ.ग.) (चोरी का सामान खरीदने वाला कबाड़ी)

सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी केरेगांव सउनि० प्रदीप सिंह,प्रआर०डिकेश सिन्हा,शिव भदौरिया, हेमराज ध्रुव,आरक्षक जितेन्द्र ठाकुर,नागेन्द्र पाण्डेय का विशेष योगदान रहा।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !