नगरी- अटल जी के जन्म जयंती कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता की उपेक्षा

 नगरी- अटल जी के जन्म जयंती कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता की उपेक्षा

नगर पंचायत चुनाव के पूर्व ही भाजपा में बगावत की आशंका



उत्तम साहू, दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज 

नगरी- भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती के अवसर पर सुशासन दिवस एवं अटल परिसर का उद्घाटन कार्यक्रम नगर पंचायत मे अटल चौक वार्ड क्रमांक 13 पर नगर पंचायत नगरी द्वारा आयोजन, जिसमे बतौर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक पिंकी शिवराज शाह रही साथ में नगर पंचायत के जनप्रतिनिधि एवं भाजपा संगठन के कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान नगर पंचायत के कर्मचारियों द्वारा मुख्य अतिथि के साथ जनप्रतिनिधियों का सम्मान किया गया। और कुछ वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का सम्मान किया गया। किंतु भाजपा के अनेक सक्रिय कार्यकर्ता वहां मौजूद रहे, किसी का नाम नहीं लिया गया और ना ही उन्हें कुर्सी पर आमंत्रित किया गया। भाजपा के जिला कार्यकारिणी सदस्य एवं विधानसभा मीडिया प्रभारी रामगोपाल साहू भी अतिथियों के पहले क्रम में थे, उनका भी स्वागत नहीं किया गया और वह नाराज होकर मंच छोड़कर उस कार्यक्रम से बाहर चले गये। भाजपा मंडल नगरी के नए मंडल अध्यक्ष बलजीत छाबड़ा जी को बनाए जाने के बाद यह उनका पहला मंचीय कार्यक्रम था, जिस मंच से कार्यकर्ता नाराज होकर गए। इस कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष आराधना शुक्ला एवं मंडल अध्यक्ष ने भी कार्यकर्ताओं का लिस्टिंग बनाना उचित नहीं समझा और ना ही नगर पंचायत के कर्मचारियों ने। 

इस मामले को लेकर जब हमारे प्रतिनिधि ने मंडल अध्यक्ष बलजीत छबड़ा से बात किया तो उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम नगर पंचायत के द्वारा आयोजित किया गया था, उन्होंने अफसोस जाहिर करते हुए कहा कि अतिथियों के लिए बनाए गए सूची में रामगोपाल साहू का नाम नहीं होना कर्मचारियों की बड़ी भूल है, जब मामले का संज्ञान लिया गया तब तक साहू जी उठ कर चले गए थे,इसके लिए मंडल अध्यक्ष ने खेद प्रकट किया है


#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !