कबीर सत्संग समिति नगरी- सिहावा के तत्वावधान में पांच दिवसीय कबीर सत्संग समारोह का आयोजन
25 दिसम्बर को गांधी चौक फरसियां 26 दिसम्बर को साहू समाज भवन सांकरा एवं 27 से 29 दिसम्बर तक साहू सदन नगरी में,
उत्तम साहू नगरी
नगरी/ श्री कबीर सत्संग समिति नगरी सिहावा के तत्वावधान में आयोजित नगरी-सिहावा अंचल में पांच दिवसीय सद्गुरु कबीर सत्संग समारोह का आयोजन किया गया है, जिसमें मुख्य प्रवक्ता संत श्री निष्ठा साहेब जी, श्री कबीर अध्यात्म संस्थान विशाल नगर मूंजापुर बाराबंकी (उ प्र ) होंगे।
कार्यक्रम दिनांक 25 दिसम्बर को गांधी चौक फरसियाॅ में,दिनांक 26 दिसम्बर को परिक्षेत्रीय साहू समाज भवन सांकरा में, एवं दिनांक 27 से 29 दिसम्बर तक साहू सदन नगरी में होगा, सत्संग सभा प्रतिदिन सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक तथा एक दिन दिनांक 26 दिसम्बर को 1 बजे से 4 बजे तक सांकरा में होगा,
कबीर सत्संग समिति के द्वारा उक्त ज्ञान यज्ञ में अधिक से अधिक संख्या में आमजनों को सहपरिवार अपने ईष्टमित्रों सहित कार्यक्रम में शामिल हो कर सत्संग का लाभ लेने सादर आमंत्रित किया गया हैं ।