दंतेश्वरी माई को नमन कर हल्बा समाज ने मनाया शक्ति दिवस
इस तरह के सामाजिक आयोजन से गांव में आपसी सौहार्द्र व भाईचारे का माहौल बनता है..मोहन पुजारी
उत्तम साहू
नगरी:- हल्बा समाज के आराध्य देवी दंतेश्वरी माई की आराधना करते हुए व शहीद गैंदसिंग नायक को याद कर गुरुवार को ग्राम उमरगांव में शक्ति दिवस मनाया गया। इस अवसर पर सर्वप्रथम समाज के महिलाओं एवं युवाओं के द्वारा कलशयात्रा निकालकर गांव का भ्रमण किया गया उसके बाद दंतेश्वरी माई व शहीद गैंदसिंह नायक के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए पूजन अर्चन किया गया, तत्पश्चात आमंत्रित अतिथियों का स्वागत सम्मान कर सभा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मोहन पुजारी संभागीय अध्यक्ष हल्बा समाज थे, अध्यक्षता मंशाराम सोम ग्रामीण अध्यक्ष हल्बा समाज ने किया।
इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में ईश्वर पटेल जनपद सदस्य, सुरेश मरकाम सरपंच, ठाकुरराम मरकाम उपसरपंच, कृष्णा मारकोले अध्यक्ष गोंडवाना समाज, देवेन्द्र सेन समाज प्रमुख, घुराऊ शेष संरक्षक, लिलंबर शेष, किशन पटेल, तुकाराम निषाद, रामसिंह रात्रे, लखन पुजारी, नकुल सूर्यवंशी, कैलाश पुजारी, यशवंत सूर्यवंशी थे।
मुख्य अतिथि मोहन पुजारी ने सामाजिक एकता पर बल देते हुए कहा कि जब भी इस प्रकार का आयोजन होता है तो गांव में आपसी सौहार्द व भाईचारे का माहौल बनता है जिससे समाज के साथ साथ गांव की एकता में भाईचारा दिखाई देता है, प्रत्येक समाज का अपना गौरव पूर्ण संस्कृति है जिसे हम सब सभी को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मिलजुलकर ऐसे ही मनाना है। इस दौरान समाज के बालिकाओं द्वारा स्वागत गीत एवं आदिवासी गीतों पर सुंदर डांस प्रस्तुत कर उपस्थित जनसमुदाय का मन मोह लिया।
इस अवसर पर हल्बा समाज के राजेंद्र नाग, हेमंत पुजारी, विष्णु शेष, मनबोध श्रीमाली, गुलाब सूर्यवंशी, संदीप पुजारी, संजय सूर्यवंशी, कोमल शेष सहित बड़ी संख्या में महिलाएं, बुजुर्ग एवं बच्चे उपस्थित थे।