नगरी.. वीर बाल दिवस पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने मौन रैली निकाल कर दिया श्रद्धांजलि

 


नगरी.. वीर बाल दिवस पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने मौन रैली निकाल कर दिया श्रद्धांजलि 

गुरु गोविंद सिंह जी के साहेब जादों की कुर्बानी को देश कभी नहीं भूलेगा.. मंडल अध्यक्ष बलजीत छाबड़ा 



उत्तम साहू 

नगरी..भारतीय जनता पार्टी मंडल नगरी ने सिखों के दसवें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंग जी के साहेब जादो की शहादत दिवस को वीर बाल दिवस के रूप में नगर के बजरंग चौक में मनाया शहीद स्मारक शासकीय अस्पताल के सामने से दो दो की पंक्ति में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मौन रैली निकाली जो नगर के बस स्टैंड होते हुए बजरंग चौक पहुंचा यहां पर चार साहेब जादो की तैल चित्र पर दीप जलाकर फूलों की वर्षा की गई भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष बलजीत छाबड़ा ने मंच संचालन के दौरान कहा कि गुरु गोविंद सिंह जी के बेटों की शहादत की याद में आज वीर बाल दिवस मनाया जा रहा है वीर बाल दिवस भारत की रक्षा के लिए कुछ भी कर गुजरने के लिए प्रेरणा देती है,सिख गुरुओं ने भारतीयों को अपनी भूमि के गौरव के लिए जीना सिखाया। 

पूर्व मंडल अध्यक्ष मोहन नाहटा ने कहां की जब मुगलों ने आनंदपुर साहिब पर आक्रमण किया तो गुरु गोविंद सिंह जी का परिवार बिखर गया छोटे साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह 9 वर्ष और बाबा फतेह सिंह 7 वर्ष अपनी दादी माता गुजरी के साथ अलग हो गए उन्हें मुगलों द्वारा पड़कर शारहिद ले जायागया वहां वजीर खान ने उन्हें इस्लाम धर्म अपनाने का आदेश दिया लेकिन साहिब जादो ने अपने धर्म और मूल्यो की रक्षा करते हुए इस्लाम धर्म स्वीकार करने से इनकार कर दिया उनकी इस साहस के लिए उन्हें जीवित ही दीवार में चुनवा दिया गया।

पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष नागेंद्र शुक्ला ने कहा कि साहब जादो के बलिदान की स्मृति में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9 जनवरी 2022 को घोषणा की की हर वर्ष 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के रूप में मनाया जाएगा इस दिन को चुनने का उद्देश्य साहब जादो की शहादत को श्रद्धांजलि अर्पित करना और उनके आदर्शों को नई पीढ़ी तक पहुंचाना है बीरबाल दिवस मनाने का उद्देश्य बच्चों और युवाओं को साहबों के बलिदान और उनकी वीरता से प्रेरणा देना है जिसके तार्यतम में आज मंडल नगरी में यह आयोजन किया गया है कार्यक्रम के संयोजक रूपेंद्र साहू ने आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम में कमल डागा जनपद अध्यक्ष दिनेश्वरी नेताम, महेंद्र नेताम पूर्व मंडल अध्यक्ष मोहन नाहटा महामंत्री हृदय साहू मीडिया प्रभारी रामगोपाल साहू पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष नागेंद्र शुक्ला नगरी भाजपा मंडल अध्यक्ष बलजीत छाबड़ा नगर पंचायत उपाध्यक्ष अजय नाहटा जिला मंत्री प्रेम लता नागवंशी चेलेश्वरी साहू गुरु प्रसाद साहू नर्सिंग मरकाम संत कोठारी नरेंद्र नागआतिश देवांगन युवा मोर्चा शहर अध्यक्ष राजा पवार रवि भट्ट अनिरुद्ध साहू हनी कश्यप प्रदीप छाजेड़ विकास जैन सौरभ नाग अश्वनी निषाद भूपेंद्र साहू योगेश देवांगन प्रदीप देवांगन कमलेश निर्मलकर कुलेश साहू देवी चंद जैन हिरउ कोसरे उपस्थित रहे,

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !