नगरी मे साहू समाज ने किया व्यापार संगोष्ठी का अयोजन.. आज के समय में सरकारी नौकरी से अच्छा व्यापार हैं,
उत्तम साहू
नगरी- साहू समाज नगरी के द्वारा समाज के व्यापारी बंधुओं के लिए संगोष्ठी का अयोजन किया गया, इस कार्यक्रम में व्यापारियों ने अपने व्यापार काअनुभव बताते हुए कहा की शिक्षा नौकरी के लिए नहीं बल्कि शिक्षित होकर व्यापार करे तो जीवन एक बेहतरीन हो सकता है।
इस कार्यक्रम में जिला व्यापार उद्योग केंद्र के आधिकारी सहित विभिन्न बैंक के आधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। जिनके द्वारा बैंक से लोन लेने की प्रक्रिया की जानकारी दी, समाज को आगे बढ़ाने के साथ साथ आर्थिक स्थिति मजबूत करने व लोगो को व्यापार से जोड़ने व व्यापार कैसे करे, तथा शासन के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से बैक लोन कैसे प्राप्त करे। तथा लोन लेकर व्यवसाय को कैसे आगे बड़ाए, बैकिंग कार्य से कैसे पैसा कमाए इन विभिन्न जानकारी हेतु व्यापारी प्रकोष्ठ तहसील साहू समाज नगरी सिहावा के द्वारा व्यापार संगोष्ठी का अयोजन 26 दिसंबर को किया गया साहू सदन में किया गया।
व्यापार संगोष्ठी मे मुख्य रूप से डीपी साहू प्रबंधक जिला व्यापार एवम उद्योग केंद्र धमतरी, अभिषेक कुमार प्रबंधक स्टेट बैंक नगरी,सनत मिश्रा पंजाब नेशनल बैंक, स्वराज वर्मा ग्रामीण बैंक नगरी, नरेंद्र देवांगन, राकेश रंजन दास एक्सिस बैंक नगरी,सहित विभिन्न बैंक आधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। जिनके द्वारा बैंक से लोन लेने की प्रक्रिया की जानकारी दिया गया। इस अवसर पर जीरो से शुरुवात कर व्यवसाय को आगे कैसे बढाए उन्होंने अपना अनुभव रखा गया। जिला व्यापार उद्योग के प्रबंधक डीपी साहू ने कहा कि लोन लेकर पैसा को व्यवसाय में सही उपयोग करे,तो निश्चित रूप से हम आगे बड़ सकते हैं।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अवनेंद्र साहू,अध्यक्ष जिला साहू संघ धमतरी, अध्यक्षता कंवल राम साहू अध्यक्ष तहसील साहू समाज नगरी, विशेष अतिथि के रुप में पुनीत राम साहू, श्रीमति भुनेश्वरी साहू, चेलेश्वरी साहू, तामेश्वरी साहू, कोसिल्या साहू, तारामति साहु,धनी राम साहू, सहदेव राम साहू, अनराज साहू, पदुम लाल साहू, पेमन स्वर्णबेर, अनिरुद्ध साहू, गौतम चंद साहू,सहित कार्यक्रम को सफल बनाने में व्यापारी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष जन्मेजय साहू। हरीश साहू, भूषण साहू, मनोहर साहू, मनोज साहू, झाड़ू राम साहू, जितेंद्र साहू, नीरज साहू, प्रभु राम साहू, भूपेंद्र साहू, राधे लाल साहू,रूपेंद्र साहू,, लेखराम साहू, बलदेव साहू, पेमंत साहु, भुनेश्वर साहू, लेखराज साहू, दिनेश साहु, भरत साहू, गौतम चंद साहू, सखा राम साहु, याद राम साहू, भूपेंद्र साहू, लालसिह साहू चंद्रभान साहू, प्रभु लाल साहू, मिलाप साहू,सहित सामाजिक लोगों का सराहनीय योगदान रहा।